Placeholder canvas

Covid UAE: शारजाह में सरकारी और प्राइवेट क्षेत्र के सभी कर्मचारियों के लिए अनिवार्य हुआ PCR टेस्ट

शारजाह के स्थानीय आपातकालीन संकट और आपदा प्रबंधन टीम ने एक बड़ी घोषणा करी है और ये घोषणा सभी सरकारी और अर्ध-सरकारी कर्मचारियों और कुछ निजी क्षेत्र के लोगों को कोविड-19 संक्रमण को रोकने के लिए अनिवार्य पीसीआर परीक्षण को लेकर है। दरअसल, शारजाह के  स्थानीय आपातकालीन संकट और आपदा प्रबंधन टीम ने घोषणा करी है कि सभी सरकारी और अर्ध-सरकारी कर्मचारियों और कुछ निजी क्षेत्र के लोगों को कोविड-19 संक्रमण को रोकने के लिए अनिवार्य पीसीआर परीक्षण गुजरना पड़ेगा।

जानकरी के अनुसार, कोविड-19 को रोकने के लिए शारजाह के  स्थानीय आपातकालीन संकट और आपदा प्रबंधन टीम द्वारा बनाए गये इस नियम के तहत सबी  सरकारी कर्मियों को हर हफ्ते परीक्षण से गुजरना पड़ेगा। वहीं   रेस्तरां, कैफे और सैलून जैसे सेवा क्षेत्र के कर्मचारियों को हर दो सप्ताह में परीक्षण से गुजरना पड़ेगा। वीं पूरी तरह से टीका लगाए गए कर्मचारियों को आवश्यकता से छूट दी गई है।

Covid UAE: शारजाह में सरकारी और प्राइवेट क्षेत्र के सभी कर्मचारियों के लिए अनिवार्य हुआ PCR टेस्ट

वहीं शारजाह सरकारी कर्मचारियों के लिए यह निर्देश जारी करने वाला नवीनतम अमीरात बन गया है। इसी के साथ संघीय स्तर पर सरकारी कर्मचारियों और अजमान, रास अल खैमाह और उम्म अल क्वैन विभागों में पहले से ही अनिवार्य है। वहीं शारजाह निर्णय स्थानीय आपातकालीन संकट और आपदा प्रबंधन टीम के रूप में आया था, ने नए कोविद सुरक्षा उपायों की घोषणा करी है।

आपको बता दें, इस कोरोना वायरस की वजह से अभी तक 22 लाख से ज्याद लोगों की मौत हो चुकी है साथ ही 10 करोड़ से ज्याद लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। वहीं इस वायरस की वजह से इन नियमों की घोषणा करी गयी है ताकि इस वायरस के संक्रमण को फैलने से रोका जा सकें।