Placeholder canvas

पूरे अबू धाबी में इस उम्र के लोगों के मॉल्स के अंदर जाने पर लगी रोक, जानिए यहां

कोरोना वायरस के कहर से UAE धीरे धीरे उबर रहा है। हाल ही में नेशनल सेनिटाइजेशन प्रग्रोम के तहत अबू धाबी में कर्फ्यू लगाया था। जिसे अब धीरे धीरे हटाया जा रहा हैं। हाल ही में अबु धाबी में लोगों के लिए शहर के कई पब्लिक प्लेस को खोल रहे हैं। इसके साथ ही उन्होनें शहर के इन पब्लिक प्लेस में जाने वाले लोगों के लिए कई सारी गाइडलाइंस जारी हैं। जिसमें हाल ही में अबु धाबी की सरकार ने कुछ बदलाव किए है।

बता दें कि ये सभी जानते हैं कि अबु धाबी में लोगों के लिए मॉल्स और शॉपिंग सेंटर्स खोल दिए गए हैं, हालांकि प्रवेश के लिए उम्र को लेकर नई गाइडालाइन की घोषणा की गई हैं। शॉपिंग मॉल, सहकारी कमिनीटी, सुपर मार्केट और स्पोर्ट्स के साथ साथ मॉल के बाहर की भी सभी दुकानों और रेस्तरां में एंट्री करने वाले लोगों की ऐज लिमिटेशन को 60 से बढ़ाकर 70 कर दी गई है।

पूरे अबू धाबी में इस उम्र के लोगों के मॉल्स के अंदर जाने पर लगी रोक, जानिए यहां

अब सुपरमार्केट , रेस्तरां, सहकारी समितियों और शॉपिंग मॉल में 70 साल और उससे ऊपर के उम्र के लोग एंट्री नहीं कर सकते हैं, इन जगहों पर जाने से रोकने के लिए उन पर ये प्रतिबंध लगा दिया गया है। नेशनल इमरजेंसी क्राइसिस एंड डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी यानी NCEMAUAE और मिनिस्ट्री ऑफ हेल्थ एंड प्रिवेंशन यानी MoHAP के बताए अनुसार 70 से साल ज्यादा उम्र के लोगों के साथ साथ 12 साल से कम उम्र के बच्चों को भी इस समय मॉल्स और सुपरमार्केट में एंट्री करने की इजाजत नहीं है।

वहीं अबु धाबी सरकार ने शहर अंदर होम क्वांरटाइन में रह रहे लोगों के उपर नजर रखने के लिए एक नया तरीका निकाला है। जिससे होम क्वारंटाइन में रहने वाले सभी लोगों को एक स्मार्ट वॉर्च दिया गया है। जिसके माध्यम से उन पर अच्छें से नजर रखा जा रहा हैं। अबू धाबी हैल्थ डिपार्टमेंट की तरफ से लॉन्च किए गए इस इलेक्ट्रोनिक रिस्टबैंड टेक्नोलॉजी से इन लोगों पर निगरानी रखना बेहद असान हो गया है।