Placeholder canvas

दुबई से भारत के इस राज्य के लिए 21 और 25 जून को SPECIAL FLIGHT की घोषणा, यहां करें आवेदन

कोरोना वायरस महामारी की वजह से दुनिया भर में लगे लॉकडाउन के कारण कई सारे भारतीय दूसरे देशों में फंस गए थे। एक अकेले यूएई में 2 लाख से ज्यादा भारतीय नागरिक लोग फंसे हुए थे, जिसके बाद भारत सरकार ने विदेशों में फंसे अपने नागरिकों वापस लाने के लिए वंदे भारत मिशन का चलाया, जो अभी भी जारी हैं। हाल ही में इस मिशन को लेकर यूएई से एक नई खबर सामने आई हैं। इस मिशन के तहत दुबई एयरपोर्ट से दो फ्लाइट्स का संचालन दुबई से गोवा के लिए करेगा। इन स्पेशल फ्लाइट्स संचालित करने के लिए एयर इंडिया एयरलाइंस को चुना गया हैं।

एयर इंडिया ने हाल ही में बताया है कि गोवा के लिए दुबई से दो और अल्टर्नेशन फ्लाइट का संचालन किया जा रहा हैं। य़ह फ्लाइट 21 और 25 जून को दुबई एयरपोर्ट से गोवा के लिए रवाना होगी। 21 जून को दोपहर 12 बजे दुबई एयरपोर्ट से मिशन के तहत एयर इंडिया की स्पेशल फ्लाइट को भारत के राज्य गोवा के लिए रवाना किया जाएगा। जिसके बाद ये फ्लाइट गोवा के डाबोलिम एयरपोर्ट पर शाम 4:40 बजे लैंड होगी।

दुबई से भारत के इस राज्य के लिए 21 और 25 जून को SPECIAL FLIGHT की घोषणा, यहां करें आवेदन

एयर इंडिया के एक प्रवक्ता ने बताया की uae में फंसे भारतीय नागरिको को वापस लाने वाली वंदे भारत मिशन की इन दोनों स्पेशल फ्लाइट का संचालन वंदे भारत मिशन के तहत ही किया जा रहा है। दोनों फ्लाइट्स में कुल 149 पैसेंजर्स सवार रहेंगे। uae में भारतीय मिशनों के साथ अल्टर्नेशन के लिए रजिस्टेड पैसेंजर्स को पहली प्रायोरिटी दी जाएगी।

इंडियन कॉमर्श एम्बीसी के साथ काम कर रहे uae के निवासी विशन्टी कोटंकर के अनुसार, भारतीय राज्य गोवा से भारतीय प्रवासियों की भारी मांग पर सभी समन्वय एजेंसियों के साथ हेक्टिक पार्ले के बाद वंदे भारत मिशन के अल्टर्नेशन फ्लाइट की व्यवस्था की गई है। बता दें कि वंदे भारत मिशन के तहत गोवा के लिए पहली सीधी अल्टर्नेशन फ्लाइट्स ने 1 जून को दुबई एयरपोर्ट से उड़ान भरी थीं।

दुबई से भारत के इस राज्य के लिए 21 और 25 जून को SPECIAL FLIGHT की घोषणा, यहां करें आवेदन

गोवा वापस जाने की चाहत रखने वाले भारतीय (https://www.nri.goa.gov.im/nri-asst-form-html) और (https://cgidubai.gov.in) पर अभी भी पंजीकरण कर सकते हैं।