Placeholder canvas

कुवैत के सल्मिया के एक इमारत में लगी आग, दम घु’टने से बुजुर्ग महिला प्रवासी की हुई मौ’त

कुवैत से एक बड़ी खबर सामने आई है खबर है कि यहां पर एक आग लगने की घटना हुई है।

दरअसल, कुवैत में फायर सर्विस के जनसंपर्क और मीडिया विभाग ने इस घटना को लेकर जानकारी दी कि बीते शुक्रवार को सल्मिया (Salmiya) में एक इमारत में आग लगा गयी और इस आग लगने की घटना में एक बुजुर्ग प्रवासी महिला का द’म घु’ट गया, जिसकी वजह से उसकी मौ’त हो गई।

कुवैत के सल्मिया के एक इमारत में लगी आग, दम घु'टने से बुजुर्ग महिला प्रवासी की हुई मौ'त

अल अनबा की एक रिपोर्ट के अनुसार, प्रशासन ने बताया कि जनरल फायर ब्रिगेड के ऑपरेशन रूम में एक 9 मंजिला इमारत के यार्ड में आ’ग लगने की सूचना मिली थी। जिसके बाद तदनुसार, सल्मिया और अल-बिदा केंद्रों से अग्निशमन दल भेजे गया। वहीं उन्हें पता चला कि आग बिल्डिंग स्क्वायर में लकड़ी और स्पंज में लगी थी और यह दो अपार्टमेंट में फैल गई थी।

वहीं विभाग ने कहा कि अग्निशामक टीमों ने एहतियात के तौर पर इमारत के निवासियों को निकाला और आग पर काबू पाना शुरू किया, जबकि जांच और रोकथाम टीमों ने दुर्घटना के कारणों का पता लगाने और उल्लंघन के संबंध में आवश्यक उपाय करने के लिए अपना काम शुरू कर दिया।