Placeholder canvas

कोरोना संकट के बीच अजमान ने की घोषणा, सभी निवासियों को होगा FREE कोविड-19 टेस्ट

कोरोना वायरस की टेस्टिंग को लेकर के UAE से एक बहुत अच्छी खबर सामने आई हैं। बता दें कि अब से अजमान में रहने वाले निवासी लोग अपना अजमान के एक स्पेशल सेंटर में कोराना वायरस का टेस्ट फ्री में करवा सकते हैं। जानकारी के मुताबिक, अजमान के हमीदिया में अल बैट मेटवाहिद हॉल में एक दिन के अंदर 2,000 लोगों तक का कोरोना वायरस टेस्ट किया जा सकता है।

अजमान मेडिकल ज़ोन के डायरेक्टर हमाद तारिम अल शम्सी ने कहा कि हॉल को कोरोना वायरस टेस्टिंग सेंटर के रूप में चुना गया था क्योंकि यहां पर सुलभ, विशाल पार्किंग और वेडिंग एरिया जैसी सुविधाएं पहले से ही मौजूद है जो व्यक्तियों और कंपनियों की जरूरतों को पूरा करती है। हॉल में बना ये कोरोना वायरस टेस्टिंग सेंटर सुबह 9 से लेकर के शाम के 5 बजे तक चलता रहेगा। कोरोना वायरस के टेस्ट की रिपोर्ट निवासियों को उनके फोन पर भेज दी जाएंगी, अगर किसी निवासी की कोरोना वायरस टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई तो उस कोरोना संक्रमित निवासी को अजमान प्रिवेंटिव मेडिकल सेंटर में रखा जाएगा, जहां उसकी देख – रेख सेंटर की तरफ से की जाएगी।

कोरोना संकट के बीच अजमान ने की घोषणा, सभी निवासियों को होगा FREE कोविड-19 टेस्ट

 

अजमान अपने निवासियों के लिए बिल्कुल फ्री सामूहिक टेस्ट की घोषणा करने में अबू धाबी, शारजाह और फुजैरा का अनुसरण कर रहा है। फुजैरा ने बुधवार को निवासियों के लिए फ्री कोरोना वायरस टेस्ट की घोषणा की थी। UAE ने दुनिया के सबसे व्यापक टेस्ट और अनुरेखण व्यवस्थाओं में से एक की शुरुआत की है।

इसके अलावा UAE देश ने 4.5 मिलियन कोरोना वायरस टेस्ट पूरे किए हैं। बता दें कि यूनाइटेड अरब अमीरात में बढ़ते दिन के साथ कोरोना वायरस के अब धीरे धीरे कम होते जा रहा हैं। वहीं देश में लगातार कोरोना मरीजों के बीच रिकवरी के केस तेजी से बढ़ रहे है।