Placeholder canvas

दुबई में 81 हज़ार प्रवासी कामगारों की नौकरी पर मंडराया खतरा, जाना पड़ सकता है वापस अपने देश

कोरोना वायरस की वजह से सभी सेक्टर के काम रुक गया है जिसकी वजह से कई लोगों की नौकरी भी चली गयी है। वहीं इस बीच आर्थिक मंदी के कारण दुबई और उत्तरी अमीरात से 81,000 फिलिपिनो की नौकरी जाने वाली है और इस बात की जानकारी  फिलीपीन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने दी है।

दरअसल, कोरोना कहर के बीच खाड़ी देशों में काम कर रहे कई प्रवासी नौकरी जाने की वजह से अपने देश लौट रहे हैं। वहीं इस बीच बीते मंगलवार को Philippine Consul General Paul Raymond Cortez ने एक आधिकारिक न्यूज चैनल के जरिये इस बात की जानकारी दी कि दुबई और उत्तरी अमीरात में 81,000 फिलिपिनो पर नौकरी जाने का खतरा मंडरा रहा है। वहीं उन्होंने ये भी कहा है कि यह अनुमान अमीरात के एक्सपैट(expat) फिलिपिनो की संख्या पर आधारित है, जिन्होंने मनीला सरकार द्वारा की गई पेशकश की वित्तीय सहायता के लिए आवेदन दिया है।

दुबई में 81 हज़ार प्रवासी कामगारों की नौकरी पर मंडराया खतरा, जाना पड़ सकता है वापस अपने देश

वहीं इस दौरान मनीला में श्रम और रोजगार विभाग (डीओएलई) के आंकड़ों का हवाला देते हुए, फिलिपिनो राजनयिक ने कहा कि आवेदकों की संख्या एक अच्छा संकेत है, लेकिन वास्तविक गणना के आधार पर अर्थव्यवस्था पर ध्यान देने से यह समस्या लगभग 10% से दूर हो सकती है। इसी के साथ नकद सहायता को लेकर डोले ने यह कहा है कि वह 90,000 फिलिपिनो (फिलिपिनो जो दुबई और उत्तरी अमीरात में नौकरी के नुकसान का सामना कर रहे हैं) को देख रहे हैं। ऐसे में वह बड़े स्तर पर इस समस्या का समाधान ढूंढ सकते हैं।

आपको बता दें, अबू धाबी में कई फिलिपिन काम करते हैं। वहीं इस बीच खबर आई थी कि वैश्विक महामारी कोरोनो वायरस के कारण अभी तक 1 मिलियन फिलिपिनो प्रवासियों ने अपना व्यवसाय खो दिया है और इस वजह से वो अपने देश लौट रहे हैं। वहीं फिलिपिन सरकर भी उन्हें वापस लाने के लिए कई उड़ानों को संचलित कर रही है।