Placeholder canvas

मिशन वंदे भारत की उड़ानों के किराए को लेकर Air India ने दी ये अहम जानकारी

भारत सरकार ने कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए अन्तराष्ट्रीय उड़ानों पर प्रतिबंध लगा रखा है। लेकिन खाड़ी देशों में फंसे हुए लोगों को मिशन वंदे भारत के तहत वापस ला रही है। वहीं इस बीच इस मिशन के तहत संचालित की जाने वाली उड़ानों के किराए को लेकर एयर इंडिया ने एक अहम जानकारी दी है।

दरअसल, इस समय मिशन वंदे भारत का पांचवा चरण चल रहा है और इस चरण में सबसे ज्यादा उड़ाने संचलित की जाने की योजना बनायी गयी है। वहीं खाड़ी देशों से भारत के लिए संचालित की जाने वाली उड़ानों टिकट किराए को लेकर एयर इंडिया ने ट्वीट किया है।

एयर इंडिया ने ट्वीट करके कहा है कि एयर इंडिया में भ्रष्टाचार को लेकर जीरो टॉलरेंस है। अगर ऐसा कुछ होता है तो कृपया हमें gmsm@airindia.in पर रिपोर्ट करें। वहीं इस ट्वीट में एयर इंडिया ने फोटो शेयर करके ये भी जानकारी दी है कि एयर इंडिया द्वारा संचालित की जाने वाली उड़ानों को लेकर किराए की लिस्ट 29 और 31 जुलाई को जारी की गयी थी साथ ही ये भी कहा है कि एयर इंडिया की फ्लाइट बुक करने से पहले एक बार लिस्ट में किराए की कीमत चेक करें और इसके बाद ही तय किए गये किराए पर टिकट बुक करें।

इसी एक साथ एयर इंडिया ने ये भी कहा कि अगर ट्रेवल एजेंट वाले तय किए गये किराए की कीमत से ज्यादा पैसे लेते हैं तो कृपया हमें gmsm@airindia.in पर रिपोर्ट करें।

आपको बता दें, कोरोना वायरस की वजह से खाड़ी देशों में काम करने गये कई लोगों की नौकरी चलाई गयी है जिसकी वजह से ये लोग यहां पर बड़ी परेशानी का सामना कर रहे हैं और इस वजह से ये लोग वापस अपने देश लौटना चाहते हैं। वहीं इस सभी लोगों को वापस लाने के लिए भारत सरकार ने मिशन वंदे भारत शुरू किया है और इस मिशन के तहत अभी तक कई हज़ार लोगों वापस स्वदेश लाया जा चुका है।