Placeholder canvas

Air India ने अर्न्तराष्ट्रीय हवाई यात्रियों के लिए जारी की नई एडवाइजरी

नियमित अर्न्तराष्ट्रीय उड़ानों पर भले ही इस वक्त भारत ने रोक लगा रखी हो, लेकिन स्पेशल फ्लाइट की उड़ानें लगातार संचालित की जा रही है। इसमें एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस की भी फ्लाइट शामिल है, जिसके जरिए हजारों की तदाद में लोग विदेश और घरेलू उड़ानों में यात्रा कर रहे हैं।

वहीं इस बीच एयर इंडिया ने विदेश और घरेलू स्तर पर यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए नए नियम की जानकारी दी है।

इंटरनेशनल और घरेलू यात्रियों के लिए एयर इंडिया ने जारी की एडवाइजरी

एयर इंडिया ने जानकारी दी है कि घरेलू राज्यों की यात्रा करने वाले यात्री करीब 120 मिनट पहले एयरपोर्ट पर रिपोर्ट करें। यही नियम लेह, श्रीनगर और जम्मू एअरपोर्ट से सफर करने वाले यात्रियों पर भी लागू होता है।

इसक अलावा, जो यात्री अर्न्तराष्ट्रीय फ्लाइट का सफर करते हैं। उन्हें 180 मिनट पहले एअरपोर्ट पर रिपोर्ट करना पड़ेगा, ताकि चेक इन प्रक्रिया सुचारू रूप से की जा सके।  इस बात की जानकारी एयर इंडिया ने ट्वीट करके दी है।

एयर इंडिया ने ट्वीट करके कहा है कि #FlyAI: यात्रियों से अनुरोध है कि वे सुचारू चेक-इन प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए समय पर रिपोर्ट करें। अपडेटेड एडवाइजरी की जानकारी के लिए आप हमारे अधिकारिक बेवसाइट पर देख सकते हैं। इसी के साथ एयर इंडिया ने इस ट्वीट में एक तस्वीर पोस्ट करके चेक-इन प्रक्रिया की सभी जानकारी दी है।

Air India ने अर्न्तराष्ट्रीय हवाई यात्रियों के लिए जारी की नई एडवाइजरी

वहीं इसके पहले भारत से संयुक्त अरब अमीरात की यात्रा करने वाले यात्रियों को प्रस्थान से कम से कम 6 घंटे पहले हवाई अड्डे पर रिपोर्ट करने का अनुरोध एयर इंडिया की तरफ से किया गया था।

दरअसल संयुक्त अरब अमीरात की प्रवेश आवश्यकताओं के अनुसार संबंधित भारतीय प्रस्थान हवाई अड्डे पर प्रत्येक यात्री के लिए एक रैपिड पीसीआर परीक्षण आयोजित किया जाएगा। इसी के साथ परीक्षण काउंटर प्रस्थान समय से 4 घंटे पहले शुरू हो जाएंगे और प्रस्थान से 2 घंटे पहले बंद हो जाएंगे।

आपको बता दें, भारत सरकार ने कोरोना वायरस की वजह से नियमित अंतराष्ट्रीय उड़ानों पर प्रतिबन्ध लगा रखा है लेकिन इस कोरोना कहर के बीच एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस एयर एयर बबल समझौते के तहत जो भी उड़ाने संचालित कर रही है उन सभी उड़ानों की जानकारी ट्वीट करके दे रही है। साथ ही घरेलू उड़ानों की भी जानकारी ट्वीट करके दे रही है।