skip to content

अब हर बुधवार और रविवार को UAE से भारत के इस शहर के उड़ान सेवा होगा संचालित, ऐसे करें टिकट बुकिंग

भारत सरकार ने कोरोना वायरस की वजह से नियमित अंतराष्ट्रीय उड़ानों पर प्रतिबन्ध लगा रखा है लेकिन इस प्रतिबन्ध के बीच भारत सरकार मिशन वन्दे भारत और एयर बबल समझौते के तहत खाड़ी देशों के लिए उड़ाने संचालित कर रही है और ये सभी उड़ाने एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमानों के जरिये संचालित की जा रही है। वहीं इस बीच एयर इंडिया एक्सप्रेस ने यूएई के शारजाह से सूरत के लिए नई उड़ानों की घोषणा करी है।

एयर इंडिया एक्सप्रेस ने घोषणा करते हुए जानकारी दी है कि एयर इंडिया एक्सप्रेस ने शारजाह से सूरत से सीधी उड़ान संचालित करने की योजना बनाई है और ये उड़ाने 27 मार्च से 28 अक्टूबर 2021 तक सप्ताह में दो बार बुधवार और रविवार को संचलित होगी।

वहीं ये फ्लाइट शारजाह से 7:35PM पर रवाना होगी और 11:45PM पर भारत के सूरत शहर पहुंचेगी। इसी के साथ एयर इंडिया एक्सप्रेस ने उड़ानों की जानकारी देते हुए कहा है कि शारजाह से सूरत के लिए उड़ान कि बुकिंग वेबसाइट,कॉल सेंटर, शहर के कार्यालयों, अधिकृत ट्रैवल एजेंटों के माध्यम से बुक की जा सकती है और ये सभी जानकारी एयर इन्दिउअ एक्सप्रेस ने ट्वीट करके दी है।

अब हर बुधवार और रविवार को UAE से भारत के इस शहर के उड़ान सेवा होगा संचालित, ऐसे करें टिकट बुकिंग

एयर इंडिया एक्सप्रेस ने ट्वीट करके कहा है कि फ्लाईविक्स: सप्ताह में दो बार उड़ान भरें # शारजाह से # सूरत तक सीधी उड़ानें। हमारी वेबसाइट / कॉल सेंटर / शहर के कार्यालयों / अधिकृत ट्रैवल एजेंटों के माध्यम से अक्टूबर 2021 तक उड़ान भरने के लिए अपनी उड़ानें बुक करें। इसी के साथ एयर इंडिया एक्सप्रेस ने इन उड़ानों की जानकारी देते हुए एक तस्वीर भी पोस्ट करी है। जिसमे उडान की सभी जानकारी दी है।

आपको बता दें, भारत सरकार ने कोरोना वायरस की वजह से नियमित अंतराष्ट्रीय उड़ानों पर प्रतिबन्ध लगा रखा है लेकिन इस कोरोना कहर के बीच एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस मिशन वन्दे भारत और एयर एयर बबल समझौते के तहत जो भी उड़ाने संचलित कर रही है  उन सभी उड़ानों की जानकारी ट्वीट करके दे रही है। साथ ही घेरलू उड़ानों की भी जानकारी ट्वीट करके दे रही है।