Placeholder canvas

24 सितंबर को भारत और दुबई के बीच उड़ेगा स्पेशल विमान, जानिए फ्लाइट का पूरा शेड्यूल समेत बुकिंग डिटेल

भारत सरकार द्वारा अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर लगाए प्रतिबंध के बीच भारत सरकार मिशन वंदे भारत और एयर बबल समझौते के तहत उड़ाने संचालित कर रही है और ये सभी उड़ाने एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमानों के जरिये संचालित की जा रही है। वहीं इस बीच एयर इंडिया एक्सप्रेस ने विजयवाड़ा से त्रिची फिर त्रिची से दुबई और दुबई से फिर मुंबई के लिए उड़ानों की घोषणा करी है।

एयर इंडिया एक्सप्रेस ने घोषणा करते हुए विजयवाड़ा से त्रिची फिर त्रिची से दुबई और दुबई से फिर मुंबई के लिए उड़ाने संचालित करने की योजना बनाई है और ये सभी उड़ाने 24 सितम्बर को संचालित की जायगी। वहीं एयर इंडिया एक्सप्रेस की  IX 1249 फ्लाइट 24 सितम्बर को विजयवाड़ा से 2:35pm पर रवाना होगी और 3:55pm पर त्रिची पहुंचेगी इसके बाद यही फ्लाइट IX 1249 त्रिची से दुबई के लिए 4:00pm बजे रवाना होगी और 7 :30pm पर दुबई पहुंचेगी। वहीं इसी दिन IX 1250 दुबई से 8:50pm रवाना होगी और 1:15am पर मुंबई पहुंचेगी।

24 सितंबर को भारत और दुबई के बीच उड़ेगा स्पेशल विमान, जानिए फ्लाइट का पूरा शेड्यूल समेत बुकिंग डिटेल

इसी के साथ एयर इंडिया एक्सप्रेस ने यात्रियों को ये भी जानकारी दी है कि इन उड़ानों के टिकट के लिए वेबसाइट / कॉल सेंटर / सिटी ऑफिस / या अधिकृत ट्रैवल एजेंटों के माध्यम से बुक की जा सकती है।और इन उड़ानों की जानकारी एयर इंडिया एक्सप्रेस ने ट्वीट करके दी है।

एयर इंडिया एक्सप्रेस ने इन उड़ानों को लेकर ट्वीट किया है कि #FlyWithIX: 24 सितंबर को दुबई के लिए अतिरिक्त उड़ान! IX 1249/1250 विजयवाड़ा -त्रिची – दुबई – मुंबई  हमारी वेबसाइट पर / कॉल सेंटर के माध्यम से / सिटी ऑफिस में / या अधिकृत ट्रैवल एजेंटों के माध्यम से टिकट बुक करें।

आपको बता दें, इससे पहले एयर इंडिया एक्सप्रेस ने अभी तक विदेशों से भारत के लिए जितनी भी उड़ाने संचालित की है उन सभी उड़ानों की जानकारी भी एयर इडिया एक्सप्रेस ने ट्वीट करके दे रही है।