skip to content

AIR INDIA EXPRESS ने की कुवैत से भारत के इन 6 जगहों के लिए उड़ानों की घोषणा, ट्वीट करके दी जानकारी

भारत सरकार ने अभी तक नियमित अन्तराष्ट्रीय उड़ानों पर प्रतिबन्ध लगा रखा है, लेकिन मिशन वन्दे भारत और एयर बबल समझौते के तहत खाड़ी देशों के लिए उड़ाने संचालित कर रही है और ये सभी उड़ाने एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमानों के जरिये संचालित की जा रही है। वहीं इसी बीच एयर इंडिया एक्सप्रेस ने कुवैत से भारत के 6 जगहों के लिए उड़ानों की घोषणा करी है।

दरअसल, एयर इंडिया एक्सप्रेस ने कुवैत से भारत के 6 जगहों के लिए उड़ाने संचालित करने की योजना बनाई है और ये सभी उड़ाने कुवैत से भारत के 6 जगहों विजयवाड़ा, चेन्नई, मैंगलोर, त्रिची, कन्नूर, तिरुवनंतपुरम के लिए संचलित की जाएंगी। इसी के साथ एयर इंडिया एक्सप्रेस ने जानकारी दी है कि इन उड़ानों की बुकिंग वेबसाइट / कॉल सेंटर / शहर के कार्यालयों / अधिकृत ट्रैवल एजेंटों के माध्यम से कि जा सकती है और ये सभी जानकारी एयर इंडिया एक्सप्रेस ने ट्वीट करके दी है।

AIR INDIA EXPRESS ने की कुवैत से भारत के इन 6 जगहों के लिए उड़ानों की घोषणा, ट्वीट करके दी जानकारी

एयर इंडिया एक्सप्रेस ने ट्वीट करके कहा है कि FlyWithIX : कुवैत से उडान भरें विजयवाड़ा, चेन्नई, मैंगलोर, त्रिची, कन्नूर, तिरुवनंतपुरम, हमारी वेबसाइट / कॉल सेंटर / शहर के कार्यालयों / अधिकृत ट्रैवल एजेंटों के माध्यम से बुकिंग खुली है। इसी के साथ एयर इंडिया एक्सप्रेस ने एक तस्वीर पोस्ट करके इन 6 जगहों के लिए उड़ाने संचालित करने की जानकारी दी है।

आपको बता दें, एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस मिशन वन्दे भारत और एयर एयर बबल समझौते के तहत जो भी उड़ाने संचलित कर रही थी उन सभी उड़ानों की जानकारी ट्वीट करके दे रही है। इसी के साथ 31 दिसंबर, 2020 तक यूएई से भारत की उड़ानों के लिए बुकिंग खुल गयी है। इस बात की भी जानकारी एयर इंडिया ने ट्वीट करके दी है।