skip to content

18 नंवबर को लखनऊ से अबूधाबी के लिए DIRECT FLIGHT की हुई घोषणा, टिकट बुकिंग समेत जानें बाकी डिटेल

भारत सरकार ने अभी तक नियमित अन्तराष्ट्रीय उड़ानों पर प्रतिबन्ध लगा रखा है, लेकिन मिशन वन्दे भारत और एयर बबल समझौते के तहत खाड़ी देशों के लिए उड़ाने संचालित कर रही है और ये सभी उड़ाने एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमानों के जरिये संचालित की जा रही है। वहीं इसी बीच एयर इंडिया एक्सप्रेस ने लखनऊ से अबू धाबी के लिए उड़ान की घोषणा करी है।

एयर इंडिया एक्सप्रेस ने जानकारी दी थी कि 18 नवंबर 2020 को एयर इंडिया एक्सप्रेस की IX 1115 फ्लाइट लखनऊ से अबू धाबी के लिए संचलित की जाएंगी और ये एयर इंडिया एक्सप्रेस की IX 1115 फ्लाइट लखनऊ से 11:50AM पर रवाना होगी और 2:05PM पर अबू धाबी पहुंचेगी।

18 नंवबर को लखनऊ से अबूधाबी के लिए DIRECT FLIGHT की हुई घोषणा, टिकट बुकिंग समेत जानें बाकी डिटेल

इसी के साथ एयर इंडिया एक्सप्रेस ने ये भी जानकारी दी है। कि इन उड़ान की बुकिंग  हमारी वेबसाइट में खुली हुई है।साथ ही ये भी कहा है कि आप कॉल सेंटर / शहर के कार्यालयों / अधिकृत ट्रैवल एजेंटों के माध्यम से भी बुकिंग कर सकते हैं और ये सभी जानकारी एयर इंडिया एक्सप्रेस ने ट्वीट करके दी है।

एयर इंडिया एक्सप्रेस ने ट्वीट करके कहा है कि #FlyWithIX: 18 नवंबर 2020 को अतिरिक्त उड़ान IX 1115: लखनऊ से अबू धाबी हमारी वेबसाइट में बुकिंग खुली हुई है। आप कॉल सेंटर / शहर के कार्यालयों / अधिकृत ट्रैवल एजेंटों के माध्यम से भी बुकिंग कर सकते हैं।

18 नंवबर को लखनऊ से अबूधाबी के लिए DIRECT FLIGHT की हुई घोषणा, टिकट बुकिंग समेत जानें बाकी डिटेल

आपको बता दें, एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस मिशन वन्दे भारत और एयर एयर बबल समझौते के तहत जो भी उड़ाने संचलित कर रही थी उन सभी उड़ानों की जानकारी ट्वीट करके दे रही है। इसी के साथ भारत सरकार ने अन्तराष्ट्रीय उड़ानों पापर प्रतिबन्ध लगा रखा है लेकिन 31 दिसंबर, 2020 तक यूएई से भारत की उड़ानों के लिए बुकिंग खुल गयी है। इस बात की भी जानकारी एयर इंडिया ने ट्वीट करके दी है।