Placeholder canvas

दुबई के इस क्षेत्र में स्थित दो गोदामों में लगी भीषण आग, सिविल डिफेंस ने बैकअप की मदद से बुझाई आग

दुबई से एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि दुबई के Ras Al Khor में स्थित दो गोदाम में आग लग गई है, हालांकि राहत की बात यह रही कि इस हादसे में किसी के ह’ताह’त की खबर नहीं है।

जानकारी के अनुसार, ये आग की घटना दुबई के रास अल खोर औद्योगिक क्षेत्र 2 में हुई है और ये घटना रविवार सुबह में हुई थी। वहीं इस घटना को लेकर दुबई की सिविल डिफेंस ने जानकारी दी है कि रविवार सुबह रास अल खोर औद्योगिक क्षेत्र 2 में गोदाम में आग लग गई और इस हादसे में कोई घायल नहीं हुआ है। जब आग की रिपोर्ट नागरिक सुरक्षाकर्मी को मिली तुरंत ही राहत और बचाव टीम घटनास्थल पर पहुंच गई।

दुबई के इस क्षेत्र में स्थित दो गोदामों में लगी भीषण आग, सिविल डिफेंस ने बैकअप की मदद से बुझाई आग

वहीं दुबई सिविल डिफेंस ने ये भी बताया कि उन्होंने दो स्टोरहाउस में तेजी से आग फैलते हुए देखा। इसके बाद तुरंत अल रशीदिया, पोर्ट सईद और अल करामा केंद्रों से बैकअप टीम को बुलाया।

अला अल दीन गोल चक्कर के पास सेराज को और नाद अल शबा केंद्र से नागरिक सुरक्षा की टीमें भी मौके पर पहुंच गयी और फिर 5 मिनट के भीतर और टीम भी मौके पर पहुंच गई।  इसके बाद सिविल डिफेंस ने पाया कि आग की लपटें 2 भंडारगृहों में तेजी से फैल रही है, लेकिन भी टीमें मिलकर आग को बुझाया। इस आग को 12:18PM बजे तक आग पर काबू पाया गया इसी के साथ इस घटना कोई भी घायल नहीं हुआ।

आपको बता दें, दुबई सिविल डिफेंस की टीम को जैसे ही आग जैसी घटना की जानकारी मिलती वो तुरंत ही आग बुझाने के लिए पहुंच जाती है।