Placeholder canvas

4, 6, 11, 13, 18 और 20 अक्टूबर को दुबई के लिए एयर इंडिया एक्सप्रेस की सीधे फ्लाइट, टिकट की बुकिंग शुरू

भारत सरकार द्वारा अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर लगाए प्रतिबंध के बीच भारत सरकार खाड़ी देशों के लिए मिशन वंदे भारत और एयर बबल समझौते के तहत उड़ाने संचालित कर रही है। वहीं अब मिशन वंदे भारत सातवां चरण शुरू होने वाला है वहीं इस सातवें चरण में एयर इंडिया एक्सप्रेस ने अमृतसर से दुबई के लिए नई उड़ानों की घोषणा करी है।

दरअसल, अक्टूबर से वंदे भारत मिशन का सातवां चरण शुरू होने वाला है। वहीं इस सातवें चरण में एयर इंडिया एक्सप्रेस ने अमृतसर से दुबई के लिए 5 उड़ानें संचालित करने की योजना बनाई है और ये सभी उड़ान एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट IX 1191 से 4, 6, 11, 13, 18, 20 अक्टूबर 2020 को संचलित की जाएगी।

वहीं ये ये सभी फ्लाइट दी गयी तारीख के अनुसार शाम के 8:20PM पर रवाना होगी और 10:00PM बजे पहुंचेगी। इसी के साथ एयर इंडिया एक्सप्रेस ने इस फ्लाइट्स की टिकट बुकिंग को लेकर कहा है कि इन फ्लाइट्स की टिकट बुकिंग हमारी वेबसाइट / कॉल सेंटर / शहर के कार्यालयों या अधिकृत ट्रैवल एजेंटों के माध्यम से की जा सकती है। फिलहाल फ्लाइट की बुकिंग शुरू हो चुकी है।

एयर इंडिया एक्सप्रेस ने ट्वीट करके कहा है कि #FlyWithIX IX 1191 / अमृतसर से दुबई के लिए टिकट की बुकिंग खुली !!! चरण 7 VBM / एयर बबल उड़ान अनुसूची के लिए (https://blog।airindiaexpress।in/vande-bharat-mission-air-india-express-express-evacuation-schedule) पर विजिट करें।

आपको बता दें, एयर इंडिया एक्सप्रेस ने अभी तक विदेशों से भारत के लिए जितनी भी उड़ाने संचालित की है उन सभी उड़ानों की जानकारी भी एयर इडिया एक्सप्रेस ने ट्वीट करके दी है।