विदेश यात्रा की चाह रखने वाले यात्रियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। टाटा समूह की एयर इंडिया एक्सप्रेस (AIR INDIA Express) ने देश के कई शहरों से UAE के दुबई के लिए उड़ानों को शुरू करने का एलान किया है।
भारत की अलग-अलग सिटीज से हफ्ते में कुल 80 उड़ाने शुरू करने का फैसला किया गया है। इनमें लखनऊ, कोच्चि, त्रिची, मैंगलोर, कोझीकोड, जयपुर, त्रिवेंद्रम, मुंबई, दिल्ली और अमृतसर से दुबई के लिए उड़ान सेवा शुरू की गई है। इसके लिए एयरलाइन कंपनी ने बुकिंग की शुरुआत भी कर दी है।
काफी दिनों बाद पूरी तरह से संचालित होंगी उड़ाने
#FlyWithIX : Hey Dubai👋
We’re back 💃
Book your flights with us through our website/call centres/city offices/authorized travel agents. pic.twitter.com/wT0c5prVHI
— Air India Express (@FlyWithIX) March 29, 2022
खबरों की माने तो, एयर इंडिया एक्सप्रेस एयरलाइंस Air (India express airlines) कंपनी ने यह सभी उड़ाने कोरोनावायरस महामारी के कारण लंबे समय बाद पूरी तरह से संचालित करने का फैसला किया है।
केंद्र सरकार ने जल्दी सभी कमर्शियल इंटरनेशनल उड़ानों (Commercial International flights) को उड़ान भरने की अनुमति देने का ऐलान किया है। इन उड़ानों के जरिए एयर इंडिया एक्सप्रेस एयरलाइंस 15 अंतर्राष्ट्रीय डेस्टिनेशन हर हफ्ते 603 उड़ाने और 19 भारतीय उड़ानों को गंतव्य तक पहुंचाएगी।
इन शहरों के लिए विशेष उड़ाने
एयर इंडिया एक्सप्रेस (AIR INDIA Express) एयरलाइंस जेद्दा से कोझिकोड शहर के लिए हफ्ते के प्रत्येक शुक्रवार को दोपहर से 6 मई 2022 के बीच तक नई सीधी उड़ान सेवा शुरू करने जा रही है।
जेद्दा से सुबह 6:00 बजे फ्लाइट उड़ान भरकर कोझीकोड में दोपहर 2:30 बजे तक लैंड करेगी। ठीक ऐसे ही शाम 6:40 बजे पर कोझीकोड से उड़ान भरने वाली फ्लाइट रात के 10: 40 बजे जेद्दा में लैंड करेगी।
भारत की राजधानी से शारजाह के लिए उड़ान
#FlyWithIX : Daily flights✈️
b/w
The Capital City & UAE 🌇DELHI 🔁 DUBAI, SHARJAH
Bookings are open! pic.twitter.com/2B5RwWpJ1E
— Air India Express (@FlyWithIX) March 30, 2022
एयर इंडिया एक्सप्रेस (AIR INDIA Express) एयरलाइंस भारत की राजधानी यानी कि दिल्ली से शारजहां के लिए उड़ान सेवा शुरू करने की योजना बना रही है। फिलहाल इन उड़ानों के लिए बुकिंग शुरू कर दी गई है।
इन उड़ानों के लिए एयर इंडिया एक्सप्रेस (AIR INDIA Express) एयरलाइन की आधिकारिक वेबसाइट, ट्रैवल एजेंट, सिटी ऑफिस के माध्यम से बुकिंग की जा सकती है। आपको बता दें कि एयर इंडिया एक्सप्रेस एयरलाइन दिल्ली से शारजाह या दिल्ली से दुबई के लिए उड़ान प्रतिदिन मुहैया कराएगी।