Placeholder canvas

अबू धाबी रेस्टोरेंट में हुए गै’स ध’माके में म’रने वालों की संख्या बढ़कर हुई तीन, श्रीलंका के दूतावास ने दी जानकारी

हाल ही में UAE की राजधानी अबू धाबी में एक रेस्टोरेंट में बहुत ही बड़ा ध’मा’का हुआ था और इस ध’मा’के में दो फिलिपिनो के मा’रे जाने की पुष्टि की गयी थी। वहीं इस बीच इस वि’स्फोट में एक और शख्स की मौ’त की खबर सामने आयी है।

दरअसल, अबू धाबी में रेस्टोरेंट में हुए विस्फोट में एक और शख्स की मौ’त हो गयी है और इस बात की जानकारी श्रीलंका के दूतावास ने दी है। श्रीलंका के एक दूतावास ने सोमवार को जानकारी दी कि अबू धाबी के एक रेस्तरां में गैस वि’स्फो’ट के बाद अपनी जा’न गंवा दी है । इससे पहले फिलीपीन दूतावास ने विस्फोट में दो फिलिपिनो के मा’रे जाने की पुष्टि की थी। लेकिन अब इस विस्फोट में अब तक तीन निवासियों की मौ’त हो गयी है।

अबू धाबी रेस्टोरेंट में हुए गै'स ध'माके में म'रने वालों की संख्या बढ़कर हुई तीन, श्रीलंका के दूतावास ने दी जानकारी

जानकारी के अनुसार, श्रीलंकाई मिशन के अधिकारियों को अपुष्ट सूचना मिली थी कि उनके दो नागरिकों की जा’न चली गई। वहीं इसके बाद श्रीलंकाई मिशन के अधिकारी अस्पताल गये और इस बात की पुष्टि करी कि एक श्रीलंकाई का नि’धन हो गया है और दूसरा आई”सीयू में उपचार चल रहा है।

वहीं दूतावास ने कहा, “अबू धाबी में श्रीलंका दूतावास और विदेश मंत्रालय यूएई कानून प्रवर्तन और अस्पताल के अधिकारियों के साथ आवश्यक सहायता प्रदान करने के लिए संपर्क में हैं।” अबू धाबी सरकार के मीडिया कार्यालय के एक बयान के अनुसार, विस्फोट गलत गै’स कंटेनर फि’टिंग के कारण हुआ था। स्थानीय अधिकारियों ने निवासियों से गै’स कनेक्शन संभालने में सावधानी बरतने का आग्रह किया है।

आपको बता दें,  अबू धाबी के इस रेस्टोरेंट में हुए ध’माके की पीछे गैस रि’साव की वजह बताई जा रही है। ये हा’दसा अबू धाबी के राशिद बिन सईद एयरपोर्ट के पास वाले रेस्टोरेंट में हुई है। रेस्टोरेंट के अंदर हुए इस ध’माके के तुरंत बाद से देश की राहत और बचाव टीम अपने काम में लगाई है।