Placeholder canvas

अबू धाबी में प्रवेश के लिए इस तरह से की जाएगी कोरोना टेस्टिंग, कम समय में मिलेगी सही रि’पोर्ट

UAE की राजधानी अबू धाबी में निवासियों की एंट्री को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। बता दें कि अब अबू धाबी में उन्हीं लोगों को जाने की इजाजत होगी जिसके पास कोरोना वायरस टेस्ट की नेगेटिव रिपोर्ट होगा। लेकिन घबराने कि जरूरत नहीं है, क्योंकि UAE में सरकार ने देश में आने वाले और यहां पर रहने वाले लोगों के लिए अपनी सुविधाओं को पहले ज्यादा आसान करते हुए लेजर स्क्रीनिंग की सुविधा लोगों के लिए शुरू कर दी गई है।

दरअसल अब अबू धाबी के बॉर्डर्स पर लेजर स्क्रीनिंग करने के बाद UAE की राजधानी में एंट्री करने की इजाजत मिलेगी। बता दें कि इस लेजर टेस्टिंग टैक्निक से बहुत ही जल्दी और तेजी के साथ कोरोना वायरस के इंफेक्शन की सामूहिक टेस्टिंग की जा सकती है। इस लेजर टेस्टिंग से चंद समय में पता चल जाएगा की बड़ी संख्या में लोगों कोरोना वायरस के इंफ्केशन की चपेट में है या नहीं ।

अबू धाबी में प्रवेश के लिए इस तरह से की जाएगी कोरोना टेस्टिंग, कम समय में मिलेगी सही रि'पोर्ट

जानकारी के लिए बता दें कि, हाल ही में खुद अबू धाबी की इमरजंसी, क्राइसस और डिजास्टर कम्यूनिटी ने इस बात की घोषणा करते हुए बताया हैं कि इस लेजर रैपिड मास स्क्रीनिंग को अबू धाबी की क्वांटलेज इमेजिंग लैब की तरफ से डेवलप किया गया है। इस लेजर का उद्देश्य पैसेंजर्स के लिए कोरोना टेस्टिंग की सुविधा को अच्छी स्पीड के साथ आसान बनाना है। ये लेजेर डिफरेक्टिव फेज इंटरफेरोमेट्री यानी DPI टैक्नीक ऑप्टिकल फेज मॉड्यूलेशन पर बेस्ड है। इस लेटर से कुछ ही सेकेंड के टाइम में कोरोना वायरस के इंफ्केशन की पहचान हो जाएगी।

अबु धाबी में एंट्री करने वाले लोगों का एंट्री के टाइम इस लेजर से कोरोना वायरस की टेस्टिंग की जाएगी। जिसके बाद अगर रिपोर्ट नेगेटिव आती हैं तभी लोगों को अबु धाबी के अंदर घुसने की इजाजत दी जाएगी।