Placeholder canvas

अबू धाबी में प्रवेश करने के क्या है नई गाइडलाइन,जानिए पूरी डिटेल

कोरोना वायरस की वजह से सभी देशों ने विदेशों से आने वाले यात्रियों के लिए कई सारे नियमों की घोषणा करी है। वहीं इन नियमों में बड़ा नियम कोविड-19 टेस्ट रिपोर्ट का है और इस रिपोर्ट के नहीं होने पर आपको दूसरे देशों में प्रवेश करने की अनुमित नहीं मिलेगी।

वहीं इस बीच हम आपको इस पोस्ट के जरिये अबू धाबी की यात्रा करने वाले यात्रियों के COVID-19 टेस्ट रिपोर्ट को लेकर एक अहम जानकारी देने जा रहे हैं। अबू धाबी में प्रवेश करने के लिए आरटी-पीसीआर परीक्षण और लेजर आधारित डीपीआई टेस्ट, जो एक र’क्त से किया है। ये दोनों ही टेस्ट मान्य होंगे।

अबू धाबी में प्रवेश करने के क्या है नई गाइडलाइन,जानिए पूरी डिटेल

आप केवल परीक्षा परिणाम प्राप्त करने के 48 घंटे के भीतर अबू धाबी में प्रवेश कर सकते हैं।  यदि आप छह दिनों से अधिक समय तक अबू धाबी में रहने की योजना बना रहे हैं, तो आपको 6 दिवस पर एक और आरटी-पीसीआर टेस्ट देनी होगी। ये नियम अबू धाबी में प्रवेश करने वाले किसी भी व्यक्ति पर लागू होते हैं, जिनमें अबू धाबी के निवासी शामिल हैं, जो अमीरात से बाहर निकल सकते हैं और वापस लौट रहे हैं।

यदि आप अबू धाबी में छह दिनों से अधिक समय तक रुकने की योजना बनाते हैं, तो आपको 6वें दिन पर एक और आरटी-पीसीआर परीक्षा देनी होगी, हालांकि COVID-19 वैक्सीन परीक्षणों में स्वयंसेवकों को इन उपायों से छूट दी गई है।

अबू धाबी में प्रवेश करने के क्या है नई गाइडलाइन,जानिए पूरी डिटेल

अल अहली क्लब , अल नस्र क्लब – ऊद मेथा,  हमारिया, मजलिस अल राशिदिया,मजलिस अल जुमेराह ,मॉल ऑफ अमीरात में ये कोविड-19 टेस्ट किया जायेगा और दुबई में ये टेस्ट  मिर्डिफ सिटी सेंटर ,डीरा सिटी सेंटर ,सिटी वॉक (सेहा स्क्रीनिंग सेंटर) में होगा। इसी के साथ कुछ डीएचए सार्वजनिक स्वास्थ्य केंद्र आरटी-पीसीआर परीक्षण भी प्रदान करते हैं। हालांकि, आपको यह जानने के लिए डीएचए से 800 342 पर संपर्क करना होगा ।

अबू धाबी में प्रवेश करने के क्या है नई गाइडलाइन,जानिए पूरी डिटेल

अबू धाबी में ये पीसीआर टेस्ट जायद स्पोर्ट्स सिटी, अल वातबा स्क्रीनिंग सेंटर, एक बाहिया स्क्रीनिंग सेंटर,  अल शाम्खा स्क्रीनिंग सेंटर , अबू धाबी कॉर्निश, अल ऐन – अशरिज स्क्रीनिंग सेंटर, अल धफ़रा – मदीना ज़ैद,अल धफ़रा – ग़ायती, अल धफ़रा – अल मिफ़रा,  अल दहफ़्रा – अल सिल्ला, अल धफ़रा – लिवा, अल धफ़रा – डेल्मा में किया जायेगा।

आपको बता दें, इस कोरोना वायरस से अभी तक 11 लाख से ज्याद लोगों की मौत हो चुकी है साथ ही ३ करोड़ से ज्यादा लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। वहीं इस वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए ये कोविड-19 टेस्ट करवाना जरुरी है।