Placeholder canvas

UAE के 17 साल के क्रिकेटर ने रचा इतिहास, वनडे में सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ बनाया नया वर्ल्ड रिकाॅर्ड

संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के सबसे युवा खिलाड़ी अयान अफजल खान ने  18 नवंबर को नेपाल के खिलाफ खेले गए तीसरे और आखिरी एकदिवसीय मुकाबले में अपने हरफनमौला प्रदर्शन से इतिहास रचा है। अफजल खान ने पहले बल्लेबाज़ी कमाल दिखाते हुए शानदार हाफ सेंचुरी लगाई और उसके बाद गेंदबाजी में भी विपक्षी टीम के बल्लेबाजों को घुटनों पर ला दिया।

अर्धशतक लगाने के साथ गेंदबाजी में भी किया कमाल

संयुक्त अरब अमीरात के लिए नंबर 8 पर बल्लेबाजी करने उतरे अफजल खान ने 63 गेंदों का सामना करते हुए 7 चौके और एक छक्का लगाकर 54 रनों की नाबाद पारी खेली।

उनकी इस पारी की बदौलत संयुक्त अरब अमीरात की टीम ने 9 विकेट खोकर स्कोरबोर्ड पर 176 रन लगाएं। अफजल खान अपनी टीम के लिए इस मुकाबले में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी भी रहे।

नेपाल की टीम ने इन खिलाड़ियों की बदौलत हासिल की जीत

यूएई द्वारा दिए गए लक्ष्य का पीछा करते हुए नेपाल ने आसिफ शेख के नाबाद 88 रन और ज्ञानेंद्र मल्ला 64 रन के अर्ध शतकों की मदद से 40 ओवर 1 गेंद में चार विकेट कुकर मुकाबला अपने नाम कर लिया। संयुक्त अरब अमीरात के लिए अफजल खान ने 10 ओवर गेंदबाजी करते हुए 27 रन के एवज में 1 विकेट चटकाया।

आपको बताते चलेगी यूएई और नेपाल के बीच खेली गई वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में अफजल खान ने 14 रन देकर नेपाल के 4 विकेट चटकाए थे। सीरीज का पहला मुकाबला अयान अफजल खान का डेब्यू मुकाबला था।

इस मामले में सचिन तेंदुलकर को पछाड़ा

पहले मुकाबले में 4 विकेट हासिल करने वाले अफजल खान सबसे कम उम्र में 50 से अधिक रन बनाने वाले और एक मुकाबले में चार विकेट हासिल करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने ऐसा सिर्फ 17 साल 3 दिन की उम्र में किया है। ऐसा करने के साथ ही उन्होंने भारत के सचिन तेंदुलकर को पछाड़ दिया है।

दूसरी तरफ उन्होंने पाकिस्तान के मोहम्मद आमिर का रिकॉर्ड भी तोड़ा है। जिन्होंने 17 साल 210 दिन की आयु में ऐसा कारनामा किया था। जबकि सचिन तेंदुलकर ने ऐसा करने के लिए 18 साल 181 दिनों का समय लिया था।

आपको बताते चलें कि आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2022 में अफजल खान यूएई की टीम में शामिल थे। हालांकि यूएई की टीम पहले राउंड से ही टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी। जबकि टूर्नामेंट का खिताब इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान को हराकर अपने नाम किया था।