Placeholder canvas

एक नेपाली कामगार की दुबई में हुई गिर’फ्तारी, महिला के साथ बद’सलूकी का लगा आरोप

UAE के सबसे अमीर शहर दुबई में एक 23 साल के नेपाली कामगार को एक महिला के साथ बद’सलूकी के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया गया है। UAE की इस आरोप के लिए इस नेपाली शख्स को क’ड़ी सजा का सामना करना पड़ेगा। इसके साथ ही इसे हमेशा हमेशा के लिए UAE से बाहर निकाला जा सकता है।

बता दें कि इस नेपाली प्रवासी पर पब्लिकली सबके सामने सड़क पर चलने वाली एक फिलिपियन लेडी के साथ अ’श्लील हरकत करने और उसके साथ बद’सलूकी करने का आरोप लगाया गया है।

9 जुलाई 2020 गुरुवार को दुबई कोर्ट ऑफ फर्स्ट इंस्टेंस ने नेपाली प्रवासी के इस केस की सुनवाई की। कोर्ट ks अंदर इस मामले के बारे में बताया गया है कि जब 43 साल की फिलिपियन हाउस वाइफ जेबेल अली अपने घर की तरफ जा रही थी। तभी ये नेपाली व्यक्ति उस फिलिपियन लेडी का पीछा करने लगा, जिसके बाद ये व्यक्ति उस महिला के सामने खड़ा होकर अ’श्लील हरकतें करने लगा, और इसके साथ ही उस नेपाली व्यक्ति ने उस औरत की पीठ पर अपना हाथ फेरने लगा। बताया गया कि ये वरदात पिछले महीने इलाके के एक शॉपिंग सेंटर के पास में हुआ था।

पीड़ित महिला ने कोर्ट में बताया कि “उस दिन दोपहर के 1:20 बजे मैं अपने घर की तरफ जा रही थी। आरोपी मेरा पीछा करते हुए चल रहा था। फिर एक सुनसान जगह पर वो मेरे सामने खड़ा होकर अ’श्लील हर’कतें करने लगा और मेरी पीठ पर अपना हाथ फेरने लगा, हालांकि ऐसा करने पर मैं उसके ऊपर जोर से चिल्लाई, तभी वहां से गुजरने वाले एक व्यक्ति ने उस नेपाली व्यक्ति को पकड़ने की कोशिश की लेकिन वो बचकर वहां से भाग निकला।

इसके बाद मैने दुबई पुलिस को इस बारे में तुरंत बता दिया, उन्होंने आरोपी को गिर’फ्तार कर लिया। पुलिस के सामने आरोपी ने अपने सारे गु’नाह कबूल कर लिए जिसके बाद दुबई कि पब्लिक प्रॉ’सिक्यूशन ने इस व्यक्ति पर महिला के साथ यौ’न दुर्व्य’वहार करने और सार्वजनिक रूप से अ’श्लील हरकत करने का आरोप लगाया है।” बता दें कि इस केस की अगली सुनवाई 27 जुलाई को है।