Placeholder canvas

Ramadan in UAE: प्रवासियों और नागरिकों के लिए खुशखबरी, इन 5 सुपरमार्केट में मिल रही 75% की छूट

Ramadan in UAE: रमजान का पवित्र महीना शुरू होने वाला है। इस अवसर पर संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के हाइपरमार्केट और सुपर मार्केट में खरीदारों को बड़ी छूट दी जा रही है।

अगर खलीज टाइम्स की रिपोर्ट पर गौर करें तो रमजान की शुरुआत 23 मार्च से हो सकती है। ऐसे में नागरिकों और प्रवासियों को त्योहार से पहले ही तैयारियों में जुट जाते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि वह सुबह से शाम तक रोजा रखते हैं और कई इफ्तार पार्टियों की मेजबानी करेंगे। इस दौरान यूएई के लोग पारंपरिक व्यंजनों का आनंद उठाते हैं।

इन चीजों पर छूट प्राप्त कर सकते हैं यूएई के लोग

आपको बताते चलें कि रमजान के पवित्र माह के वक्त खरीदारी करने वाले लोग तकरीबन 10 हजार से ज्यादा खाद्य और अन्य प्रोडक्टों पर 75 फ़ीसदी की छूट प्राप्त कर सकते हैं।

इस बारे में कुछ समय पहले ही पब्लिश हुई एक रिपोर्ट में बताया गया था कि यूएई के कई खुदरा विक्रेताओं ने प्रोडक्ट के दामों में कमी का ऐलान किया है। जिसका सीधे तौर पर लाभ खरीदारों को मिलने वाला है।

कीमतें कम कर ली है विक्रेताओं ने

यूएई में रमजान के पवित्र माह के अवसर पर खरीदारी करने वाले लोग तकरीबन 10 हजार से अधिक खाद्य और गैर खाद्य पदार्थों पर 75 फ़ीसदी की छूट प्राप्त कर सकते हैं। जो रिपोर्ट आई है उसमें इस बाघ का जिक्र किया गया है कि कई खुदरा विक्रेताओं ने वस्तुओं की कीमत घटाने का ऐलान किया है ऐसे में कंजूमर को कम पैसे खर्च करने होंगे।

खरीदार हाइपरमार्केट और सुपरमार्केट में रमजान के अवसर पर कम की गई वस्तुओं की लिस्ट यहां पर देख सकते हैं

लुलु हाइपरमार्केट

यूएई के लुलुहाइपरमार्केट ने 97 यूएई हाइपर मार्केट में बड़े स्तर पर रमजान के पवित्र महीने में अपने ग्राहकों को बड़ी छूट देने का ऐलान किया है खलीजटाइम्स ने जानकारी देते हुए कहा कि शॉपिंग करने वाले लोग ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों को अपनाकर एडवर्टाइजमेंट का फायदा ले सकेंगे।

दुकान चलाने वाले परचून की सामग्री, फ्रेश प्रोडक्ट, फूड प्रोडक्ट, घर में उपयोग में लाए जाने वाली वस्तुओं के अतिरिक्त सजावट की सामग्री के अलावा इलेक्ट्रॉनिक्स जैसे सामानों की कैटेगरी में चयनित किए गए उत्पादों पर 60 फ़ीसदी तक फायदा ले सकते हैं।

लुलु हाइपरमार्केट की तरफ से बताया गया कि रमजान की शॉपिंग के लिए ‘प्राइस लॉक’का ऐलान किया गया है। इसके अंतर्गत पहले चरण में 200 से ज्यादा प्रोडक्ट को एक ही मूल्य पर बेचने के लिए चयनित किया गया है। दूसरी तरफ मार्केट किस तरह चल रहा है इस बात के बारे में बगैर सोचे रमजान की पूरी पवित्र महीने में दुकानदारों को यह पैसों की सेविंग करने की भी छूट देता है।

कैरेफोर

यहां पर माजिद अल फुतैम की मालिकाना हक वाले कैरेफोर ने अपने यहां 6000 से ज्यादा प्रोडक्ट्स पर 50 फ़ीसदी की छूट देने का ऐलान किया है और पूरे रमजान के महीने में ग्राहकों की बढ़ी हुई मांग को पूरा करने के लिए स्टॉक में 15 फ़ीसदी की बढ़ोत्तरी करने का भी ऐलान किया है।

अल आदिल ट्रेडिंग

आपको बता दें कि अल आदिल ट्रेडिंग रमजान के पवित्र माह में रोजा रखने वाले लोगों के लिए छूट देने की घोषणा की है।
कंपनी की तरफ से कहा गया,‘हमारे प्रचार और छूट 45 दिनों तक चलती है, रमजान की शुरुआत से 15 दिन पहले शुरू होती है और रमजान के कुछ दिनों बाद समाप्त होती है।

इस साल, हम 400 से अधिक उत्पादों पर 50 प्रतिशत तक की छूट की पेशकश करेंगे। हम एक अच्छी पेशकश करेंगे। उपवास करने वाले लोगों द्वारा भारी मात्रा में उपभोग की जाने वाली वस्तुओं जैसे चावल पाउडर, काले चने, चीनी, जूस, सिरप और ताजी सब्जियों पर कमी”

ये भी पढ़ें :दुबई में हुई 3 दिन की सुपर सेल की घोषणा, मिलेगी 90% तक की बंपर छूट; जानिए कब उठा सकते हैं लाभ

अलमाया सुपरमार्केट दे रहा है इतनी छूट

आपको बताते चलें कि अलमाया सुपरमार्केट 480 से ज्यादा उत्पादों पर प्रचार और छूट की पेशकश करते हैं। जिन वस्तुओं पर यह कंपनी छूट दे रही है उसमें फ्रेश प्रोडक्ट, जमे हुए खाद्य पदार्थ, पेय पदार्थ शामिल हैं। इसके अलावा पर चूंकि कई अन्य सामग्रियों पर भी अल माया सुपरमार्केट छूट दे रहा है।

कंपनी (सुपर मार्केट) की तरफ से जानकारी देते हुए बताया गया,”हमने तीन प्रमोशन डिजाइन किए हैं जो प्री-रमजान, रमजान वन और रमजान टू प्रमोशन हैं, जिसमें हम लगभग 30 प्रतिशत की छूट के साथ 480 से अधिक रमजान आवश्यक चीजें पेश करते हैं। प्रमोशन 1 मार्च, 2023 से शुरू होगा और 45 दिनों तक चलेगा। अल माया ग्रुप के ग्रुप डायरेक्टर और पार्टनर कमल वाचानी ने कहा, और कवर किए गए सामान पेय पदार्थ, जमे हुए खाद्य पदार्थ, ताजा उपज और आकर्षक ऑफर के साथ अन्य किराने की वस्तुएं हैं।’

यूनियन कॉप

यूएई का प्रसिद्ध यूनियन कॉप ने रमजान की पवित्र माह में 10,000 से ज्यादा खाद्य और गैर खाद्य वस्तुओं पर छूट देने की पेशकश की है। दुकानदार दुबई स्थित रिटेलर से 10,000 से ज्यादा अधिक प्रोडक्ट्स खरीद सकते हैं।

ये भी पढ़ें :Dubai में शेख जायद रोड पर एक सुपरकार में लगी आग