Placeholder canvas

दुबई में नौकरी दिलाने के नाम पर 33 भारतीय कामगार हुए ठगी का शिकार, पुलिस ने शुरू की जांच

आपने अक्सर देखा और सुना होगा कि विदेश भेजने के नाम पर दलाल गरीब लोगों को अपने चंगुल में फंसा कर उनसे रुपए रख लेते हैं।

दुबई में नौकरी दिलाने के नाम पर 33 भारतीय कामगारों के साथ ठगी

ऐसा ही एक मामला मुजफ्फरनगर से सामने आया है। जहां दुबई में अच्छी नौकरी और बेहतर सैलरी दिलाने के नाम पर नई मंडी कोतवाली इलाके के बझेड़ी और आसपास के 33 भारतीय कामगारों के साथ ठगी हुई है। मिली जानकारी के अनुसार, दुबई की जुबैर मकसूद टैक्निकल सर्विसेज एलएलसी के एचआर सुमित कुमार पर असली वीजा भेजकर 32 लाख रुपये से ज्यादा लेने का आरोप है।

वहीं अब आरोपी 4 लाख 20 हजार और मांगने का दबाव बना रहा है। वहीं अब इस मामले की शिकातय पर एसपी संजीव सुमन ने जांच कर कार्रवाई करने के लिए निर्देश दिए हैं। हैरानी की बात है कि वीजा और डिमांड लेटर असली है, लेकिन जो टिकट भेजे गए थे। वो नकली पाए गए हैं।

विदेश भेजने का लालच देकर कर ली थी 75 हजार की ठगी

वहीं इसके पहले ऐसा ही एक मामला चूरू से निकल कर सामने आया था। जहां पर शहर के वार्ड 17 के रहने वाले एक शख्स को विदेश भेजने के नाम पर अपने जाल में फंसा कर ठगों ने उससे 75000 रुपए ऐठ लिए हैं।

धोखाधड़ी करने वाले व्यक्ति ने ठगी का शिकार हुए युवक को पहले विदेश भेजा और जहां पर उसको काम दिलाने की बात कही थी वहां पर उसे काम नहीं दिलाया। ऐसे में अब उसने अपने साथ हुई ठगी की पूरी जानकारी एसपी को शिकायती पत्र देकर दी है। इसी के साथ पीड़ित ने आरोपी व्यक्ति के ऊपर मुकदमा दर्ज कराकर पुलिस से इंसाफ की गुहार लगाई है।

शिकायत में लिखा है कुछ ऐसा

विदेश में नौकरी के नाम पर ठगी का शिकार होने वाले युवक जावेद सैयद जिसकी उम्र 20 साल है ने जानकारी देते हुए कहा कि उसके ही पड़ोस के रहने वाले फारूक ने उसे दुबई में अच्छी कंपनी में नौकरी दिलाने का झांसा दिया था। और उसने बताया था कि उसके पास अच्छी कंपनी का वीजा है और वह ₹75000 में वह उसको विदेश भिजवा देगा।

ये भी पढ़ें :भारत से सस्ता मिलता है दुनिया के इन देशों में Gold, जानिए विदेश से कितना सोना ला सकता है कोई नागरिक

जहां पर वह अच्छी रकम कमा सकेगा। नौकरी के सिलसिले में युवक को 11 फरवरी को दुबई भेजा गया। जहां पर उसे उसके मन मुताबिक काम नहीं दिया गया और ना ही तनख्वाह दी गई। इतना ही नहीं उसे खाने के भी वहां पर लाले पड़ गए थे। जिसके बारे में उसने अपने परिजनों को बताया।

पैसा लौटाने को किया मना

आपको बताते चलें कि जब सैयद ने अपने परिवार वालों को आपबीती बताई तो उनके परिवार वालों ने आरोपी युवक फारुख से रुपए लौटाने को कहा। रुपए की मांग किए जाने पर फारूक ने पैसे देने से साफ तौर पर इंकार कर दिया।

ठगी का शिकार होने वाले जावेद सैयद ने अपने शिकायती पत्र में जानकारी देते हुए कहा कि फारुख उसके ही मोहल्ले में रहता है। उसे हर बारे में मालूम था लेकिन फिर भी उसने उसे दुबई भेजकर फंसा दिया। पुलिस आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज करें और मुझे मेरी रकम वापस दिलाएं। पीड़ित ने ऐसी गुहार लगाई है।

ये भी पढ़ें :विदेश यात्रा के दौरान अगर खो जाए आपका पासपोर्ट तो कैसे लौटे स्वदेश? काम आएगी ये जानकारी