Placeholder canvas

दुबई से उड़ा भारत के लिए विमान, 75 प्रेग्नेंट लेडी समेत 181 लोग हुए सवार

New Delhi: इस लॉकडाउन की वजह से देश में किसी भी तरह की इंटरनेशनल और डॉमेस्टिक फ्लाइट का संचालन बंद है, हालांकि भारत सरकार अब दूसरे देशों में फंसे भारतीयों को ‘वंदे भारत मिशन’ तहत वापस ला रही है।

एक एयर इंडिया एक्सप्रेस IX434 अलटर्नेशन फ्लाइट जो दुबई से अपनी उड़ान भर चुकी है, दुबई से उड़ने वाली इस फ्लाइट में 75 गर्भवती महिलाओं सहित 181 भारतीय यात्री सवार है। इस फ्लाइट में प्रेग्नेंट लेडी पैसेंजर्स की देखभाल करने के लिए डॉक्टरों और नर्सों की एक टीम भी मौजूद है। प्रेग्नेंट लेडी पैसेंजर्स की इमरजेंसी कंडिशन में ये मेडिकल टीम उनकी हैल्प करने लिए है। ये फ्लाइट दुबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट टर्मिनल 2 से दोपहर 12.45 बजे प्रस्थान कर चुकी है।

खलीज टाइम्स के अनुसार, भारतीय वाणिज्य दूतावास की तरफ से नीरज अग्रवाल ने कहा कि इन प्रेग्नेंट लेडीज में से एक लेडी की प्रेग्नेंसी टाइम 35वां हफ्ता है। भारत के काउंसल जरनल वंदे भारत मिशन के प्रथम चरण का विवरण देते हुए एक ट्वीट किया। जिसमें उन्होंने बताया कि ” वंदे भारत मिशन का पहला चरण दुबई से भारत जाने वाली 11 उड़ानों और 2079 यात्रियों के साथ पूरी तरह से सफल साबित हुआ था। इसके लिए हम दुबई और पूरे भारतीय समुदाय के शुक्रगुजार हैं।’

बता दें कि वंदे भारत मिशन का दूसरा 17 मई से शुरू किया जाएगा। मिशन के दूसरे चरण में सरकार 31 देशों में 149 फ्लाइट का संचालन करेंगी। इसके साथ ही सरकारी एयरलाइंस एयर इंडिया ने अमेरिका, UK और ऑस्ट्रेलिया से आने वाले भारतीयों के लिए फ्लाइट्स की टिकट बुकिंग शुरू कर दी है।वहीं दूसरी तरफ वंदे भारत के दूसरे फेज के मिशन में यूएई से भारत के लिए कुल 18 फ्लाइट है। इसमें से अकेले भारत के केरल राज्य के लिए 13 फ्लाइट संयुक्त अरब अमीरात से हैं। फिलहाल बड़ी तदाद में भारत से बाहर फंसे प्रवासियों को वापस वतन लाने की चुनौती मोदी सरकार के लिए रहेगी।