Placeholder canvas

दुबई से 45 लाख का सोना छिपाकर ला रहे थे दो भारतीय, कस्टम अधिकारियों ने AIRPORT पर किया गिरफ्तार

केरल के कन्नूर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर ऑफिसर्स ने 45 लाख रूपए का सोना जब्त किया है। बता दें कि ये सोना दुबई से वापस आ रहे दो भारतीय यात्रियों के पास से पकड़ा गया है। ये दोनों पैसेंजर्स सोने को छाते के अंदर , बॉल पेन और जीन्स की बटन जैसी जगहों में छिपाकर ला रहे थे। आज के समय में इस सोने की कीमत 45 लाख रुपए बताया जा रहा है। इस बात की जानकारी खुद ANI ने अपने ट्वीटर पर दी है। ANI के अनुसार, कस्टम ऑफिसर्स ने इन दोनों गोल्ड  आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ ही उन्होंने इस मामले की आगे की जांच को भी शुरू कर दिया है।

न्यूज एजेंसी ANI ने इस खबर पुष्टी करते हुए अपने ट्वीट में लिखा – “एयर इंटेलिजेंस यूनिट कन्नूर ने दुबई से आए दो यात्रियों से 45 लाख रुपये से अधिक का सोना जब्त किया है। जीन्स बटन के स्थान पर छाते, बॉल पेन के अंदर सोने को छुपा दिया गया था। दोनों यात्रियों को गिरफ्तार किया और आगे की जांच शुरू कर दी गई है।”

गौरतलब है कि हाल ही में सोना तस्करी मामले का एक मामला तब सामने आया था, जब  प्रमुख आरोपी स्वप्ना सुरेश से पूछताछ के बाद कई सारे राज पर से पर्दा उठा, जिसके बाद इस तस्करी से जुड़े कई सारे खुलासे हुए है। जब पुलिस ने स्वप्ना सरेश से पूछताछ की तो उन्होंने केरल के कई मंत्रियों और सरकारी नौकरशाहों के साथ अपने रिश्तों के बारे में बताया।

स्वप्ना के मोबाईल फोन नंबर की कॉल डिटेल रिकोर्ड्स यानी CDR की चैकिंग के बाद मालूम हुआ है कि सोने की तस्करी की प्रमुख आरोपी राज्य के उच्च शिक्षा और अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री K.T. Jaleel के कॉन्टेक्ट में लगातार थी। नेशनल इंवेस्टिगेशन एजंसी NIA ने आरोप लगाया है कि स्वप्ना और पार्टनर संदीप नायर अभी तक भारत में विदेश से 150 किलोग्राम से ज्यादा सोने की स्मगलिंग कर चुके है।