Placeholder canvas

इंडियन एम्बेसी ने की घोषणा, कुवैत से भारत के इन 9 राज्यों में आएगी 12 Flight, देखें समयसारिणी और बाकी डिटेल

कोरोना वायरस की वजह से खाड़ी देशों में फंसे हुए लोगों को वापस स्वदेश लाने के लिए भारत सरकार ने मिशन वंदे चला रही है। इस मिशन के जरिये अभी तक बड़ी तदाद में लोगों को वापस भारत लाया जा चुका हैं। वहीं इस बीच इस कुवैत में भारतीय एंबेसी ने भारत के लिए संचलित की जाने वाली उड़ानों को लेकर एक अहम जानकारी दी है।

दरअसल, कुवैत में इंडियन एम्बेसी ने ट्वीट करके जानकारी दी है कि 13 से 17 अगस्त 2020 के बीच कुवैत से भारत   के लिए 12 उड़ाने संचालित की जाएगी। इनमें से 7 उड़ाने एयर इंडिया और 5 उड़ाने इंडिगो एयरलाइन्स संचालित करेगा। वहीं ये 12 उड़ानें कुवैत से भारत के राज्य  (2 नई दिल्ली, 2 चेन्नई, 2 हैदराबाद, 1 कोच्ची 1 विजयवाडा, 1 भुबनेश्वर, 1 मुंबई, 1 जयपुर और 1 बेंगलुरु)  के लिए संचालित की जाएंगी।

कुवैत में भारतीय एंबेसी ने एक फोटो शेयर करके इन उड़ानों के समय और तारीख की भी जानकारी दी है। साथ ही इस ट्वीट में ये भी कहा है कि उड़ान आरक्षण और अन्य पूछताछ के लिए, कृपया संबंधित एयरलाइंस से सीधे संपर्क करें और दूतावास की पंजीकरण आईडी को उद्धृत करें। वहीं इस ट्वीट में एयर इंडिया दूरभाष: 22456700, ईमेल: sales.kwiai@gmail.com और इंडिगो: दूरभाष: 67716950, ईमेल: babu.indigo@citcw.com भी शेयर किया गया है।

इससे पहले भी एयर इंडिया ने मिशन वंदे भारत के तहत खाड़ी देशों से भरता के कई राज्यों के लिए कई उड़ाने संचालित की थी।वहीं इन उड़ानों के जरिये खाड़ी देशों में फंसे हुए कई हज़ार लोगों को वापस स्वदेश लाया जा चुका है।

इंडियन एम्बेसी ने की घोषणा, कुवैत से भारत के इन 9 राज्यों में आएगी 12 Flight, देखें समयसारिणी और बाकी डिटेल

आपको बता दें, इस कोरोना वायरस की वजह से खाड़ी देशों में काम करने कई लाख भारतीय नागरिकों की नौकरी चली गयी है। जिसकी वजह से ये लोग यहां पर बड़ी परेशानी से जूझ रहे है और इस वजह से ये लोग जल्द से जल्द वापस स्वदेश लौटना चाहते हैं ।