skip to content

UAE में जारी हुआ कोविड-19 का नया आंकड़ा, जानें नए मामले और रिकवरी मरीज की संख्या

कोरोना वायरस महामारी के सामने डट कर लड़ने वाले देशों में से एक UAE भी है। जो कोरोना के साथ अपनी लड़ाई में जंग जीतने की लगातार तैयारी कर रहा है। हाल ही में UAE के स्वास्थ्य और रोकथाम मंत्रालय ने मंगलवार को देश में कोरोना वायरस के 421 नए मामलों की घोषणा की है। जिसके साथ पूरे देश में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या 48,667 तक पहुंच गया है।

इसके साथ ही मंत्रालय ने देश में कोरोना से ठीक होने 490 नए मरीजों के बारे में भी बताया है। इसके अलावा मिनिस्ट्री ने कोरोना से हुए एक मौत की भी खबर दी, जिसके बाद देश कोरोना से म’रने वाले लोगों कि गिनती बढ़कर 315 हो गई है। वहीं अब तक पूरे देश में अच्छे ईलाज और सही देखभाल के बाद कुल 37,566 मरीज कोरोना की बीमारी से अपनी जंग जीत कर पूरी तरह से रिकवर हो गए है।

UAE में जारी हुआ कोविड-19 का नया आंकड़ा, जानें नए मामले और रिकवरी मरीज की संख्या

 

मंत्रालय ने कहा कि पूरे देश में लोगों के बीच 63,000 नए कोविड -19 टेस्ट किए गए हैं। सोमवार को एक स्पेशल अनाउंसमेंट में संयुक्त अरब अमीरात ने घोषणा की है कि देश के सभी मस्जिद और बाकी धार्मिक और पूजा स्थल 30% की क्षमता पर फिर से खोलें जाएगे। हालांकि, शुक्रवार की नमाज निलंबित ही रहेगी। सरकार ने मस्जिद में आने वाले लोगों के लिए एक गाइडलाइन की लिस्ट भी जारी कर दी है।

नेशनल क्राइसिस एंड इमरजेंसी मैनेजमेंट अथॉरिटी यानी NCEMA के प्रवक्ता सैफ अल धाहरी ने कहा कि इंडस्ट्रल एरिया में स्थित कुछ मस्जिदों, श्रम आवासीय एरिया, शॉपिंग मॉल और पब्लिक पार्क को अगली सूचना तक बंद रहेंने का आदेश दिया है। मंत्रालय ने एक बार फिर से देश भर में कोरोना वायरस के टेस्ट के दायरे को बढ़ाने को कहा है। ताकि देश में कोविड-19 मामलों की जल्द से जल्द पहचान हो सके। जिससे मरीजों को समय रहते गी आवश्यक उपचार दिया जा सके।