skip to content

पूरा हुआ कुवैत में नए एयरपोर्ट का 41 % काम, मार्च के महीने तक हो सकता है बाकी का पूरा

कुवैत से हाल ही में एक अच्छी खबर सामने आई है, ये खबर कुवैत में बन रहे नए इंटरनेशन एयरपोर्ट प्रोजेक्ट को लेकर है। कुवैत के इस नए इंटरनेशन एयरपोर्ट प्रोजेक्ट के इंजीनियर डिटाइनर अहमद नौशाद ने हाल ही में इस नए इंटरनेशन एयरपोर्ट को लेकर एक बड़ी घोषणा की है, जिसमें उन्होंने बताया है कि पिछले साल 2020 के दिसंबर महीने के आखिर तक इस एयरपोर्ट प्रोजेक्ट का काम 41 % तक पूरा हो गया था। इस घोषणा से ये तो साफ हो गया है कि अब इस एयरपोर्ट का काफी सारा काम पूरा किया चुका हैं, जिसमें से एक एयरपोर्टके ऊपर लगी लिबास छत भी शामिल है। इसके अलावा नए एयरपोर्ट में करीब 37 हजार कंक्रीट ब्लॉक बनाए गए हैं।

एयरपोर्ट प्रोजेक्ट के इंजीनियर डिटाइनर अहमद नौशाद ने हाल ही में बताया है कि हवाई अड्डे कंक्रीट संरचना के नींव के टुकड़े की स्थापना पूरी कर दी है। इसके साथ ही एयरपोर्ट की बिल्डिंग में कांच के पहलुओं पर भी काम शुरू शुरू किया जा चुका है। प्लानिंग के तहत अगले मार्च तक एयरपोर्ट की बिल्डिंग में छत लगाने की भी तैयारी पूरी हो जायेगी।

पूरा हुआ कुवैत में नए एयरपोर्ट का 41 % काम, मार्च के महीने तक हो सकता है बाकी का पूरा

डिजाइनर नौशाद ने बताया कि एयरपोर्ट के पूरे किए गए कार्यों में से 70 % काम निश्चित तौर पर दरवाजों को बनना शामिल है। जो नए टर्मिनल भवन और विमान के बीच संचार का सीधा साधन भी बनाए जाएंगे। जो कि इसके रनवे पर फ्लाइट को उतरेंगे।

कुवैत देश में आने वाले पैसेंजर्स को कोरोना PCR करवाना अनिवार्य हो गया है, इसके साथ ही अब देश में आने वाले सभी पैसेंजर्स से इस कोरोना PCR टेस्ट की फीस भी ली जायेंगी। सिविल एविएशन डिरेक्टोरेट की तरफ से कुवैत के इंटरनेशल एयरपोर्ट पर संचालित करने वाली सभी एयरलाइन्स को यह निर्देश दिया गया है कि वो कुवैत में सभी लैडिंग फ्लाइट पर लगाए जाने वाले कोरोना PCR टेस्ट की फीस कीमत को जोड़ें और इन सभी की कीमत कुवैत आने वाले पैसेंजर्स से लिए जाए।