Placeholder canvas

UAE में आज कोरोना से हुई 4 नई मौ’ते, सामने आए 1, 255 नए मरीज, इतने लोगों की हुई रिकवरी

UAE के स्वास्थ्य और रोकथाम मंत्रालय ने मंगलवार की शाम के टाइम देश की नई कोरोना रिपोर्ट जारी की है, जिसमें मंत्रालय ने बताया है कि देश में कोरोना वायरस की चपेट से 715 मरीजों की रिकवरी हो गई है। इसके साथ ही मंत्रालय ने ये भी बताया कि देश में कोरोना वायरस के 1, 255 नए मामले दर्ज किए गए है।

वहीं पिछले 24 घंटे के अंदर देश में कोरोना वायरस की वजह से चार नए मरीजों की मौ’तें भी हुईं है। बता दें कि आज के दिन जारी हुए कोरोना रिपोर्ट के बाद से अब देश में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या बढ़ कर 1, 52, 809 हो गई है, जिसमें अब तक कुल 1, 44, 647 मरीजो की रिकवरी हो गई है, वहीं इन 4 नई मौ’तों के साथ अब तक UAE में कुल 538 लोगों ने कोरोना की वजह से अपनी जा’न से हाथ धो लिया है।

UAE में आज कोरोना से हुई 4 नई मौ'ते, सामने आए 1, 255 नए मरीज, इतने लोगों की हुई रिकवरी

 

देश में नए कोरोना वायरस मामलों का पता लगाने के लिए नागरिकों और निवासियों के 1, 05, 024 नए कोविद -19 टेस्ट किए गए है, जिसके बाद UAE में अब तक कुल 15.1 मिलियन कोविद -19 टेस्ट किए जा चुके हैं। हाल ही में UAE ने साल 2020 के अंत तक वीज़ा फाइन माफी को एक्सटेंड किया है। जो लोग अपने UAE वीजा को खत्म कर चुके हैं, उनके पास अब जुर्माना भरने के बिना देश छोड़ने के लिए साल के अंत तक ही समय है, इस बात की जानकारी देते हुए अधिकारियों ने इसकी घोषणा की है।

बता दें कि इस अल्पकालिक वीजा माफी के ऑफर को 14 मई के दिन पेश किया गया था, जो आज यानी 17 नवंबर को समाप्त होने वाली थी। फेडरल अथॉरिटी फॉर आइडेंटिटी एंड सिटिजनशिप यानी ICA ने कहा कि अवैध निवासी, जिनका वीजा 1 मार्च से पहले ही समाप्त हो गए हैं, उनका जुर्माना माफ कर दिया जाएंगा, अगर वो दिसंबर के अंत या उससे पहले UAE से बाहर निकलने में सक्षम हैं तो…।