Placeholder canvas

कुवैत पुलिस ने चार प्रवासियों को इस बड़े जु’र्म के लिए किया गिरफ्तार, एक महिला भी शामिल

हाल ही में कुवैत से एक बड़ी खबर सामने आई है। बता दें कि कुवैत में पुलिस ने 4 नेपाली प्रवासियों को गिर’फ्तार किया है। खबर में बताया गया है कि ये चारों नेपाली मिलकर के मेथाम फेटामाइन यानी शाबू ड्र’ग्स को बेच रहे थे। गिरफ्तार हुए चार नेपाली प्रवासियों में एक औरत भी शामिल है, जो एक घर में काम करने वाली नौकरानी है। एंटी ना’रकोटिक्स डिपार्टमेंट ने इन सभी नेपाली प्रवासियों को गिरफ्तार करने में पूरी तरह सफल रहे है।

खबरों में मिली जानकारी में मालूम चला है कि गिरफ्तार हुए नेपाली प्रवासी का ये ग्रुप भगोड़े थे। जो अपनी कंपनियों से भाग गए थे। इन चारों में एक नौकरानी भी शामिल थी। ये नौकरानी ग्रुप के तरफ से दी गई डिलीवरी ऑर्डर को पूरा करने का काम करती थी। इन सभी लोगों को ये काम करने के लिए हर महीने सैलेरी दी जाती थी।

कुवैत पुलिस ने चार प्रवासियों को इस बड़े जु'र्म के लिए किया गिरफ्तार, एक महिला भी शामिल

बता दें कि इन लोगों के तरफ से बेचे जा रहे उन सभी ड्र’ग प्रोडक्ट को अब पुलिस ने जब्त कर लिया है। ये सभी ड्र’ग प्रोडक्ट छोटे पैकेट में पैक कर के बेची जा रही थी। लेकिन अब उन सारे ड्र’ग प्रोडक्ट को कुवैत पुलिस ने सक्षम प्रधिकारी के पास भेजा दिया है।

वहीं दूसरी तरफ कुवैत के काबद एरिया में एक भारतीय मजदूर ने खु’दकु’शी कर ली है। बताया जा रहा है कि इस भारतीय प्रवासी मजदूर ने अपने घर में फां’सी लगाकर आ’त्मह’त्या कर ली है। कहा जा रहा हैं कि इस भारतीय प्रवासी का जन्म साल 1984 को भारत में हुआ था। इंटिरियल अफेयर मिनिसट्री में काम करने वाले एक आदमी ने काबड एरिया में इस शख्स को एक दीवार की छत से फं’से में ल’टका हुआ देखा था। वहीं जब पुलिस को इस बात की जानकारी की गई तो पुलिस बिना किसी देरी के घ’टना स्थल पर पहुंची, और डे’ड बॉ’डी पर फो’रेंसिक टेस्ट के लिए भेज दिया।