Placeholder canvas

UAE में कोरोना के 661 नए मामले दर्ज, साथ ही 386 लोग हुए रिकवर

कोरोना वायरस आज के समय में पूरी दुनिया के सामने एक ऐसी चुनौती बन खड़ा हैं, जिससे लड़ने के लिए पुरी दुनिया एक होकर लड़ रही है। इसी में कुछ देश ऐसे भी हैं, जो समय के साथ कोरोना पर अपना कंट्रोल करना शुरू कर दिया है। इसके लिए ये देश अपने यहां के नागरिकों के बीच लगातार कोरोना वायरस की टेस्टिंग करवा रहे हैं।

दुनिया के इन्हीं देशों की लिस्ट में एक UAE में भी शामिल हैं, जो अपने पूरे देश में लोगों के बीच लगातार तेज गति से साथ कोरोना वायरस की टेस्टिंग करवा रहा हैं। पूरे अमीरात में 2 मिलियन से ज्यादा कोरोना वायरस के टेस्ट किए गए है। जिसके साथ ही जल्द से जल्द संक्रमितों का पता लगाकर उन्हें बेहतर ईलाज और देखभाल दी जा रही हैं। जिसके बिनाह पर देश में कोरोना मरीज तेजी से रिकवर हो रहे हैं।

यूएई में जारी हुए कोराना का नया आकड़ा

UAE में कोरोना के 661 नए मामले दर्ज, साथ ही 386 लोग हुए रिकवर

हाल ही में UAE के स्वास्थ्य और रोकथाम मंत्रालय ने रविवार को कोविद -19 संक्रमण के 661 नए मामलों की घोषणा की है। इन नए कोरोना केस के साथ पूरे देश में अब कोरोना मरीजों कि संख्या 34,557 तक पहुंच गई है। इसी के साथ मंत्रायल ने 386 कोरोना मरीजों के फुली रिकवर होने की भी घोषणा की हैं, जिसके साथ में देश में कोरोना रिकवरी के मामले 17, 932 तक पहुंच गए है। इसके अलावा मंत्रालय ने कोरोना से हुए दो मौ’त के बारे में सूचना दी। इसी के साथ पूरे UAE में कोरोना से मरने वाले लोगों की गिनती बढ़कर 264 हो गई है।4

वहीं प्रेस ब्रिफींग के दौरान मंत्रालय ने कहा कि देश भर में लोगों में के बीच 37,000 से अधिक नए कोविद -19 टेस्ट किए गए हैं। जिसके बाद ही 661 नए कोरोना मामलों का पता लगा। मंत्रालय ने सभी कोरोना मरीजों के जल्दी ठीक होने की कामना की। इसके साथ उन्होंने देश की जनता से अपील की है कि अधिक संक्रमण से बचने के लिए जनता बताए गए सभी एहतियाती उपायों का पालन करें।