Placeholder canvas

UAE के Fujairah में ट्रक के पलटने से हुआ भीषण हादसा, कार में बैठी अमीराती महिला बाल-बाल बची

इस समय सभी देश कोरोना के कहर से जूझ रहे हैं। वहीं इस बीच UAE के फुजैरा से एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि यहां पर एक हादसा हो गया है। जिसमे 2 लोग घायल हो गए हैं।

दरअसल, UAE के फुजैरा में एक ट्रक के पलट जाने और कार के एक हिस्से को कुचलने के बाद एक अमीरती महिला बाल-बाल बची, लेकिन वह घायल हो गई। इसके अलावा ट्रक का ड्राइवर घायल हो गये। ये घटना शनिवार की शाम  फुजैरा (Fujairah) के यबसा गोल चक्कर के पास हुई थी।

वहीं इस हादसे की जानकारी देते हुए ट्रैफिक एंड पैट्रोल विभाग, फुजैरा पुलिस के निदेशक ब्रिगेडियर डॉ अली रशीद अल यामाही ने कहा है कि, शनिवार की शाम फुजैरा के यबसा गोल चक्कर के पास एक हादसा हुआ है। वहीं उन्होंने ये भी बताया कि “ट्रक चालक की असावधानी के कारण यह दुर्घटना घटी है। एक ट्रंक ने राउंडअबाउट में घुसते समय अपने वाहन के पहिया पर नियंत्रण खो दिया, जिसके बाद ट्रक पलट गया और कार को कुचल दिया और उस वजह से यहां पर ये दुर्घटना हो गयी और मोटर चालक कार के अंदर फंस गया।

UAE के Fujairah में ट्रक के पलटने से हुआ भीषण हादसा, कार में बैठी अमीराती महिला बाल-बाल बची

वहीं इस हादसे की खबर मिलने के बाद बचाव दल जल्द से जल्द मौके पर पहुंचा, जिसके बाद बचाव दल महिला को उस कार से सुरक्षित बाहर निकालने में कामयाब रहा। वहीं इसके बाद महिला और ट्रक चालक दोनों को ही अस्पताल ले जाया गया। इन दोनों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया और यहां पर उन्हें पैरामेडिक्स ने प्राथमिक उपचार दिया गया। वहीं पुलिस ने बताया कि इस हादसे में महिला और ट्रक चालक थोड़ी चोट आई है। लेकिन अब उनकी हालत ठीक है।

वहीं पुलिस को इस हादसे में क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाने के लिए पुलिस को अस्थायी रूप से सड़क को ब्लाक करना जिसके बाद कई घंटो कड़ी मशक्कत करने के बाद पुलिस ने रास्ते से क्षतिग्रस्त वाहनों को हटा दिया।