skip to content

यूएई में आज जारी हुए कोविड-19 के नए आंकड़े, जानिए कितने मरीज हुए ठीक और कितने सामने आए नए मामले

UAE में कोरोना वायरस के नए मामले काफी तेजी से आगे बढ़ रहे है। इसी के साथ देश में कोरोना वायरस के मरीज भी तेजी के साथ रिकवरी कर रहे है।

इसी बीच UAE के स्वास्थ्य और रोकथाम मंत्रालय ने शनिवार ( 3 सितंबर) को देश की कोरोना रिपोर्ट को अपडेट करते हुए बताया है कि देश में कोरोना वायरस के 1,051 नए मरीजों की रिकवरी हुई है। इसके साथ ही मंत्रालय ने बताया कि देश में कोरोना वायरस के 1,231 नए मामले सामने आए है। इन सब के साथ ही मंत्रालय ने ये भी कहा कि देश में कोरोना वायरस की वजह से दो नई मौ’तें भी हुईं है। इन सभी नए केस के साथ अब देश में कुल मामलों की संख्या बढ़ कर 97, 760 हो गई है। जिसमें से 87, 122 मरीज अच्छे इलाज के बाद अब पूरी तरह से ठीक हो गए है।

यूएई में आज जारी हुए कोविड-19 के नए आंकड़े, जानिए कितने मरीज हुए ठीक और कितने सामने आए नए मामले

वहीं देश में कोरोना वायरस की वजह से म’रने वाले लोगों की गिनती बढ़ कर 426 हो गई है। इसके साथ ही मंत्रालय ने ये भी कहा कि देश में नए कोरोना वायरस के मामलों का पता के लिए देश में 1, 17, 800 नए कोविद -19 टेस्ट करवाए गए है।

मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि कोरोना वायरस के मामलों का जल्द पता लगाने, उन मरीजों को आवश्यक उपचार करने के लिए हम देशव्यापी कोरोना टेस्ट के दायरे को बढ़ाने काम जारी रख रहे है। ग्लोबल कोरोना टेस्टिंग की रेट पर UAE सबसे आगे है। UAE ने कोविद -19 के प्रसार का मुकाबला करने के लिए देश के बड़े पैमाने पर स्क्रीनिंग कार्यक्रमों के भाग के रूप में अब तक 9.9 मिलियन से अधिक कोरोना वायरस टेस्ट करवाए हैं। हालांकि, हाल के दिनों में कोविद -19 मामलों में स्पाइक के साथ, मंत्रालय ने जनता से सभी निवारक दिशानिर्देशों का पालन करने का आग्रह किया है।