Placeholder canvas

दुबई के लॉटरी ड्रॉ में पलक झपकते करोड़पति बना ये भारतीय सेल्समैन, इनाम में जीते करीब 7 करोड़ 40 लाख रुपये

किसी ने ये बिल्कुल सच ही कहा हैं कि भगवान जब भी किसी को देने वाला होता है तो वो उसे छप्पर फाड़ कर देता है। आज से पहले आपने ये कहावत कई लोगों के मुंह से सुनी होगी और इसे सच होते हुए देखा होगा।

हाल ही में ये कहावत एक फिर से सच हो गई है, जिसमें ईश्वर ने एक भारतीय के नसीब में छप्पर फाड़ कर दौलत की बारिश कर दी है। दरअसल 33 साल के सुनील कुमार कथूरिया ने दुबई में एक लॉटरी जीती है। उन्हें दुबई ड्यूटी फ्री मिलेनियम मिनियनेयर ड्रॉ में 1 मिलियन अमरिकी डॉलर (करीब 7 करोड़ 40 लाख रुपये) का ईनाम मिला है।

दुबई के लॉटरी ड्रॉ में पलक झपकते करोड़पति बना ये भारतीय सेल्समैन, इनाम में जीते करीब 7 करोड़ 40 लाख रुपये

गल्फ न्यूज के बताए अनुसार, कथूरिया मनामा में एक प्राइवेट कंपनी के लिए बतौर सेल्स मैन के रूप में पर काम करते है। बुधवार के दिन सुनील कुमार कथूरिया 1 मिलियन डॉलर जीतने वाले 342 वें शख्स बन गए। 17 अक्टूबर को सुनील ने इस लॉटरी का टिकट ऑनलाइन खरीदा था।

जानकारी के लिए बता दें कि सुनील DDF मिलेनियम ड्रॉ में 1 मिलियन अमेरिकी डॉलर जीतने वाले 170 वें भारतीय नागरिक है। हाल ही में DDF मिलेनियम ड्रॉ में 1 मिलियन अमेरिकी डॉलर जीतने वाले सुनील कुमार कथूरिया ने अपनी जीत की खुशी को जाहिर करते हुए कहा था कि- “मैं बहरीन में रहने वाला अपने मेरे परिवार की दूसरी पीढ़ी का प्रवासी हूं। मुझे दुबई आए हुए करीब 10 से लेकर 12 साल हो गए है। मैं कुछ ही टाइम यहां का ट्रेवल करूंगा। ”

इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि वो इन पैसों को अच्छे उपयोग के लिए रखने वाले है, मैं जीत के इन पैसों में से कुछ पैंसों का दान करना चाहता हूं, इसके अलावा शायद मैं एक घर खरीदूंगा। इसके बाद मैं अपने माता पिता के साथ विचार विर्मश करूंगा और फैसला करूंगा कि इन पैसों कहां और कैसे इस्तेमाल करना है, फिलहाल तो हम सभी इस जीत की वजह से बहुत ही ज्यादा एक्साइटेड है।