Placeholder canvas

कुवैत में 16 लोगों ने किया कर्फ्यू का उल्लंघन, नियम तोड़ने वाले में शामिल थे इतने प्रवासी

कुवैत में इन दिनों आंशिक कर्फ्यू लगा हुआ है, जिसके नियमों के तहत बिना किसी ठोस इमरजेंसी केस के कोई भी शख्श देश में खुला नहीं घूम सकता है। ऐसे में इसी बीच कुवैत की इंटरनल मिनिस्ट्री की तरफ से एक घोषणा की गई है, जिसमें मिनिस्ट्री ने इस जानकारी दी है कि देश में लगे कर्फ्यू के दूसरे दिन 16 लोगों को कर्फ्यू का नियम तोड़ने और उल्लंघन करने के जुर्म में पकड़ा गया है।

जैसा कि हमने आपको पहले ही बताया है कि कुवैत में कर्फ्यू शाम 5 बजे से लेकर सुबह के 5 बजे तक का है, कर्फ्यू टाइम के दौरान में जो भी लोग देश में बेकार घूमते पाए जायेंगे, या फिर कर्फ्यू का नियम तोड़ने का जुर्म करता है तो उस व्यक्ति को मौके पर ही गिरफ्तार किया जा सकता हैं। बता दें कि कुवैत में कर्फ्यू के दूसरे दिन कर्फ्यू टाइमिंग के दौरान इन 16 उल्लंघनकर्ताओं पकड़ा गया है, जिसमें 11 कुवैती नागरिक और 5 प्रवासी लोग शामिल थे।

कुवैत में 16 लोगों ने किया कर्फ्यू का उल्लंघन, नियम तोड़ने वाले में शामिल थे इतने प्रवासी

बता दें कि कर्फ्यू के नियम तोड़ने वाले 3 लोग असिमाह इलाके में पकड़े गए है, 1 उल्लंघनकर्ता हवली में पकड़ा गया, 2 लोग फरवानिया से पकड़े गए है, 4 लोग जाहरा में पकड़े गए है, 1 उल्लंघनकर्ता अल- कबीर इलाके में और 5 लोग अल- अहमदी इलाके में पकड़े गए हैं। हाल ही मे कुवैत की नगरपालिका ने दुकानों की निगरानी के लिए देश के 6 राज्यपालों में इस मिशन की शुरूआत की है, ऐसा इस लिए किया गया है कि ताकि ये सुनिश्चित किया जा सके कि वो सुबह 5 बजे से शाम 4 बजे तक कर्फ्यू का उल्लंघन तो नहीं कर रहे है।

कुवैत के आंतरिक मंत्रालय में सार्वजनिक सुरक्षा मामलों के लिए सहायक अवर अभियंता, मेजर जनरल फराज अल ज़ूबी ने घोषणा करी है कि कर्फ्यू उल्लंघनकर्ताओं के खिलाफ कानूनी उपाय किए जाएंगे और इस बात की जानकारी अल राय ने दी है।