Placeholder canvas

दिल्ली-मुंबई से IndiGo की फ्लाइट तो जान लीजिए नई अपडेट, 31 अक्टूबर से बदल रहे हैं टर्मिनल

इंडिगो एयरलाइन ने एक बड़ी घोषणा करी है और ये घोषणा दिल्ली और मुंबई  एयरपोर्ट से इंडिगो की फ्लाइट पकड़ने वालों के लिए की गयी है। दरअसल, घरेलू एयरलाइंस इंडिगो ने घोषणा करते हुए अपने पैसेंजर्स के लिए अलर्ट जारी किया है कि आगामी 31 अक्टूबर 2021 से दोनों शहरों में फ्लाइट के डिपार्चर और अराइवल के लिए टर्मिनल में बदलाव किए जा रहे हैं।

जानकरी के अनुसार, आगामी 31 अक्टूबर 2021 से दोनों शहरों में फ्लाइट के डिपार्चर और अराइवल के लिए टर्मिनल में बदलाव होने के कारण पैसेंजर्स को पहले से इसकी जानकारी होनी जरूरी है, ताकि कोई असुविधा न हो।

मुंबई से इन फ्लाइट का बदलेगा टर्मिनल

दिल्ली-मुंबई से IndiGo की फ्लाइट तो जान लीजिए नई अपडेट, 31 अक्टूबर से बदल रहे हैं टर्मिनल

इंडिगो की तरफ से शेयर की गई जानकारी के अनुसार, मुंबई एयरपोर्ट पर इंडिगो की फ्लाइट नंबर 6E-5200 से लेकर 6E-5399 नंबर तक की फ्लाइट का 31 अक्टूबर से डिपार्चर और अराइवल टर्मिनल-1 से होगा। हालांकि इसके अलावा बाकी सारी फ्लाइट्स टर्मिनल-2 से ऑपरेशनल रहेंगी। ज्यादा जानकारी के लिए आप एयरलाइन की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

दिल्ली में इन फ्लाइट का बदलेगा टर्मिनल

दिल्ली से इंडिगो की फ्लाइट नंबर 6E 101- 6E 999 और 6000-7999 नंबर की फ्लाइट की अराइवल औऱ डिपार्चर टर्मिनल-1 से होगा। इसी तरह, 6E 2000- 6E 2999 नंबर तक की फ्लाइट का ऑपरेशन टर्मिनल-2 से होगा और फ्लाइट नंबर 6E 5000- 6E 5999 तक का अराइवल और डिपार्चर टर्मिनल-3 से होगा।

आपको बता दें, इंडिगो आर्म्ड फोर्सेस के लिए बेस फेयर पर 50 प्रतिशत तक का शानदार ऑफ दे रही है। इसी तरह, कोविड-19 वैक्सीन ले चुके पैसेंजर्स को भी वैक्सी फेयर स्कीम के तहत 10 प्रतिशत तक का ऑफ दे रही है। स्टूडेंट्स को डिस्काउंटेड किराया के अलावा एक्स्ट्रा 10 किलोग्राम बैगेज अलाउंस दे रही है। सीनियर सिटीजन के लिए बेस फेयर पर 6 प्रतिशत ऑफ दे रही है।