Placeholder canvas

UAE से उड़ा विमान पहुंचा भारत, देखें कोच्चि एयरपोर्ट से पहला नजारा

New Delhi: आखिरकार आज कुछ भारतीयों का अपने देश लौटने का सपना पूरा हो गया है। बता दें कि भारत सरकार ने अपने वंदे भारत मिशन के तहत आज UAE से दो जुड़वा बच्चों और 11 प्रेग्नेंट लेडी के साथ कुल 354 भारतीयों को वापस उनके वतन पहुंचा दिया। आज वंदे भारत मिशन की दो फ्लाइट्स UAE से केरल आई। मिशन के तहत UAE के एयरपोर्ट पर भारतीयों की मदद करने के लिए इंडियन एम्बीसी काउंसलर के ऑफिसर मौजूद थे। वहीं UAE में फंसे भारतीय नागरिकों भारत वापस लौटेने पर सरकार का शुक्रियां अदा किया है।

भारतीयों को लेकर पहला विमान रात नौ बजकर 40 मिनट पर 177 एडल्ट और चार नवजात बच्चों को लेकर कोचीन हवाई अड्डे पहुंचेगा। इसके साथ ही एयर इंडिया का दूसरा विमान कोझिकोड हवाई अड्डे पर गुरुवार रात 10 बजकर 30 मिनट तक पहुंचा।

UAE में स्थित इंडियन एम्बीसी के एम्बेसडर पवन कपूर ने अबु धाबी इंटरनेशनल एयरोपर्ट पर अपने वतन वापस जा रहे भारतीयों से उनका हाल चाल पूछा और उन्हें उड़ान के दौरान सफर करने के प्रोटोकॉल के बारे में जानकारी दी। वहीं दुबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर इंडियन एम्बीसी के काउंसलेट ऑफिसर नें भारत वापस जा रहे नागरिकों की मदद करते हुए नजर आए। वो सिर्फ केरल की प्रेग्नेंट ही है जिन्होंने भारत लौटने पर देश की सरकार का आभार जताया है।

वंदे भारत मिशन के तहत भारत आने पर मोदी सरकार का आभार जताते हुए एक महिला ने कहा- “मैं बहुत ही खुश हूं कि मैं मिशन के जत्थे में ही UAE से भारत लौट आने का मौका मिला है। इस समय मैं प्रेग्नेंट हूं और इसलिए मुझे काफी डर लग रहा था।” इनके अलावा एक और प्रेग्नेंट लेडी ने कहा कि मैं केरल की रहने वाली हूं और मैं अपने वतन वापसी को लेकर की गई व्यवस्था के बहुत ही खुश हूं। बता दें कि अकेले UAE में ही 2 लाख से ज्यादा भारतीय फंसे हुए हैं। जिन्होंने भारत आने के लिए अप्लाए किया है। जिसमें 6,500 वो भारतीय महीला हैं जो इस समय प्रग्नेंट है, और भारत जाने के लिए बैचन है।