Placeholder canvas

Air India Express का दूसरा विमान भी केरल में हुआ लैंड, 177 भारतीयों को लेकर दुबई से भरा था उड़ान

New Delhi: दुनिया भर में फैले कोरोना वायरस की वजह से लगे लॉकडाउन के कारण दुनिया के कई हिस्सों में हजारों की संख्या में भारतीय फंसे हुए हैं। लेकिन अब आज से भारत सरकार ने दूसरे देशों में फंसे अपने नागरिकों को वापस लाने के लिए वंदे भारत मिशन शुरू किया है।

जिसके तहत आज भारत सरकार नें UAE यानी संयुक्त अरब अमीरात में फंसे भारतीयों को वापस लाने का काम किया है। आज UAE से आने वाली एयर इंडिया की पहली दो फ्लाइट केरल में लैंड हुई। जिसमें 2 जुड़वा बच्चों के साथ 11 प्रग्नेंट औरत सहित 354 भारतीयों ने अपने स्वदेश वापसी की।

वहीं एयर इंडिया एक्सप्रेस के मीडिया कल्सटर ने बताया कि 4 नवजात बच्चों और 177 भारतीयों के साथ एयर इंडिया की एक फ्लाइट अबूधाबी से उड़कर रात 10:09 बजे केरल के कोच्चि इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहुंचा है। वहीं इस फ्लाइट के कुछ देर बाद 5 नवजात शिशुओं और 177 भारतीय पैसेंजर्स को लेकर एयर इंडिया की एक और फ्लाइट दुबई के एयरपोर्ट से उड़कर केरल के कोझिकोड इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंड हुई। इन दोनों फ्लाइट्स के पैसेंजर्स को मिलाकर 354 भारतीयों को 9 नवजात शिशओं के साथ भारत पहुंचाया गया है। वहीं अब राज्य सरकार उनके अनिवार्य 14 दिन के क्वारनटीन की व्यवस्था करेगी।

आज वंदे भारत मिशन की दो फ्लाइट्स UAE से केरल आई। मिशन के तहत UAE के एयरपोर्ट पर भारतीयों की मदद करने के लिए इंडियन एम्बीसी काउंसलर के ऑफिसर मौजूद थे। दुबई में भारतीय कंल्सट जरनल नीरज अग्रवाल ने गफ्ल न्यूज को बताया कि अकेले UAE में 2 लाख से ज्यादा भारतीय लोग फंसे हुए हैं।

जिनमें से 6500 औरते प्रेग्नेंट है। इन सभी लोगों ने भारत वापस आने के लिए अपनी ऑनलाइन रजिटेशन किया है। बता दें कि भारत सरकार ने पहले ही सभी नागरिकों को ये बता दिया था कि उन्हें अपनी इस हवाई यात्रा किराया खुद ही देना होगा। इस काम के लिए सरकार एयरलाइंस के साथ साथ इंडियन नैवी की भी मदद ली है।