Placeholder canvas

22 साल के युवा बल्लेबाज ने पाकिस्तान टीम के जबड़े से छीनी जीत, तूफानी शतक ठोक भारत को दिलाई शानदार जीत

श्रीलंका के मैदानों पर एसीसी इमर्जिंग एशिया कप 2023 के सभी मुकाबले खेले जा रहे हैं। बीते दिन 19 जुलाई को इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान और भारत के ए टीमों के बीच मुकाबला देखा गया।

इस मुकाबले में भारतीय ए क्रिकेट टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन दिखाते हुए पाकिस्तान ए क्रिकेट टीम को 8 विकेट से रौंद दिया है। इस मैच में भारतीय ए टीम के 22 साल के युवा खिलाड़ी साईं सुदर्शन ने सबसे अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ तूफानी शतक ठोका और टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।

इमर्जिंग एशिया कप में पाकिस्तान को मिली हार

पाकिस्तान ए क्रिकेट टीम के कप्तान मोहम्मद हरीश ने भारतीय ए क्रिकेट टीम के कप्तान यश ढुल के खिलाफ टाॅस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। भारत के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान ए टीम का प्रदर्शन निराशाजनक रहा और पाकिस्तान ए टीम के सभी बल्लेबाज 48 ओवरों में ही ऑलआउट हो गए।

ये भी पढ़ें- Dubai में औसतन कितने पैसों में घर खरीद रहे भारतीय लोग? आखिर किन वजहों से रहने की पहली पसंद बन रही दुबई

पाकिस्तान की टीम 48 ओवर में टीम इंडिया के खिलाफ महज 205 रन ही बना सकी थी। इसके बाद  भारतीय ए टीम के बल्लेबाजों ने अपनी आक्रामक बल्लेबाजी दिखाते हुए 2 विकेट खोकर 210 रन बना दिए। जिस कारण टीम इंडिया ने इस मैच को आठ विकेट से जीत लिया है।

साईं सुदर्शन ने जड़ी सेंचुरी

गौरतलब है कि पाकिस्तान ए टीम के खिलाफ भारतीय ए टीम के 22 साल के धुरंधर बल्लेबाज साईं सुदर्शन ने आई पी एल 2023 के बाद एक बार फिर से अपनी तूफानी बल्लेबाजी का नजारा पेश किया है।

सुदर्शन ने पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद 104 रनों की पारी खेली है। इस दौरान उनके बल्ले से 10 चौके और 3 छक्के निकले, जबकि उनका स्ट्राइक रेट 94 का रहा। साईं सुदर्शन ने टीम इंडिया को मैच जिताने में अहम भूमिका निभाई है। जिस कारण से प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड भी सौंपा गया है। इस मैच में निकिन जोशी ने भी शानदार अर्धशतकीय पारी खेली है।

ये भी पढ़ें- UAE टीम के खिलाफ बल्ले से मचाया कहर, धोनी की तरह उड़ाए चौके- छक्के, 120 स्ट्राइक से जड़ दिए 162 रन