Placeholder canvas

IND vs WI: कप्तान हार्दिक पांड्या की एक छोटी गलती पड़ी टीम इंडिया को भारी, वेस्टइंडीज के हाथों गंवाया जीता हुआ मैच

Ind vs Wi: पहले वनडे मैच को जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में शानदार शुरुआत की थी। कल भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा वनडे मैच खेला गया है।

दूसरे वनडे मैच में वेस्टइंडीज टीम ने भारतीय टीम को शर्मनाक हार दे दी है। पहले मैच में हार का सामना करने वाली वेस्टइंडीज टीम ने दूसरे वनडे मैच में भारतीय टीम पर पलटवार किया है और टीम इंडिया को 6 विकेट से हरा दिया है।

6 विकेट से हारी टीम इंडिया

वेस्टइंडीज टीम ने दूसरे वनडे मैच में टीम इंडिया के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया के सभी बल्लेबाज फेल हो गए सिर्फ ईशान किशन ने ही अर्धशतकीय पारी खेली।

ये भी पढ़ें- Dubai में औसतन कितने पैसों में घर खरीद रहे भारतीय लोग? आखिर किन वजहों से रहने की पहली पसंद बन रही दुबई

जिस कारण टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में 40.5 ओवरों में 181 रन बनाकर आल आउट हो गई। जिसके बाद वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ने 4 विकेट के नुकसान पर 80 गेंदें शेष रहते इस मैच को छह विकेट से जीत लिया है और तीन मैचों की वनडे सीरीज को बराबरी पर कर दिया है।

हार्दिक को सौंपी गई थी कप्तानी

वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में टीम इंडिया की कप्तानी हार्दिक पांड्या को सौंपी गई थी। क्योंकि इस मैच में टीम इंडिया के नियमित कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली को आराम दिया गया था। जिस कारण टीम इंडिया ने कई खिलाड़ियों का प्रयोग किया।

लेकिन इस मैच में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में सिर्फ भारतीय टीम की तरफ से गेंदबाजी में शार्दुल ठाकुर ने तीन विकेट चटकाए तो है कुलदीप यादव को भी एक विकेट हासिल हुआ।

हार्दिक पांड्या की एक गलती पड़ी टीम पर भारी

हार्दिक पांड्या आमतौर पर एक आक्रामक कप्तान माने जाते हैं। हालांकि इस मैच में उनकी खराब कप्तानी देखने को मिली। दरअसल  वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया के मध्यक्रम के बल्लेबाजों को थोड़ा टिककर खेलने की जरूरत थी, लेकिन आक्रामक शाॅट्स खेलने के चक्कर में कप्तान हार्दिक पांड्या समेत ज्यादातर बल्लेबाज आउट हो गए। इसका खामियाजा टीम इंडिया को एक लो स्कोर बनाकर मिलाकर।

ये भी पढ़ें- 22 साल के युवा बल्लेबाज ने पाकिस्तान टीम के जबड़े से छीनी जीत, तूफानी शतक ठोक भारत को दिलाई शानदार जीत