RCB vs LSG: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) में बीते सोमवार को यानी कि 10 अप्रैल को आरसीबी (RCB) और लखनऊ सुपरजाइंट्स (LSG) के बीच खेले गए मैच में गजब का ड्रामा देखने को मिला। बेंगलुरू स्थित एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में दोनों टीमों के क्रिकेट फैंस आखिरी तक पशोपेश में रहे कि आखिर कौन सी टीम मुकाबला जीतेगी।
मैच की आखिरी गेंद पर लखनऊ की टीम को जीत नसीब हुई। मुकाबले में जीत हासिल करने के बाद लखनऊ की टीम पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है। टीम के लिए मार्कस स्टोइनिस और निकोलस पूरन ने शानदार अर्धशतक लगाए।
LSG की टीम को आखिरी के 2 ओवर में कितने रन बनाने?
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के ख़िलाफ़ जीत के लिए लखनऊ की टीम को जीत के लिए आखिरी के 2 ओवर में 15 रनों की दरकार थी। ऐसी स्थिति में उसके चार विकेट शेष थे। पारी का 19 वां ओवर फेंकने की जिम्मेदारी आरसीबी के कप्तान ने वेन पार्नेल को सौंपी। उन्होंने ओवर की शुरुआत वाइड बॉल से की।
2 गेंद उन्होंने वाइड डाली। इसके बाद शुरुआत की पहली और दूसरी गेंद पर एक-एक रन आया। तीसरी गेंद पर आयुष बडोनी ने चौका बटोरा। ओवर की अगली गेंद को आयुष बडोनी ने छक्के के लिए बाउंड्री के बाहर भेजा। मगर उसी दौरान उनका बल्ला स्टंप पर टच हो गया और वह हिट विकेट आउट हो गए। ओवर की आखिरी 2 गेंदों पर एक-एक रन आए।
अंतिम ओवर में चाहिए थे 5 रन
लखनऊ को जीत के लिए आखिरी ओवर में 5 रनों की दरकार थी और उसके हाथ में कुल 3 विकेट थे। आखरी ओवर की पहली गेंद पर जयदेव उनादकट ने 1 रन बनाया। दूसरी गेंद पर मार्क वुड बोल्ड हो गए।
बल्लेबाजी के लिए स्ट्राइक पर रवि बिश्नोई ने तीसरी गेंद पर 2 रन लिए और चौथी गेंद पर 1 रन निकाला। ओवर की पांचवी गेंद पर उनादकट ने हवाई शॉट खेलने के प्रयास में खुद को कैच आउट करवा लिया।
आखिरी गेंद पर हुआ गजब का ड्रामा
मुकाबले की आखिरी गेंद पर लखनऊ की टीम को जीत के लिए 1 रन बनाया था और आरसीबी के अधिकतर फील्डर 30 यार्ड धीरे के अंदर आ गए। हर्षल पटेल ने बड़ी ही सूझबूझ के साथ अंतिम गेंद पर रवि बिश्नोई को मांकडिग करने का प्रयास किया।
रवि बिश्नोई गेंद छूटने से पहले ही क्रीज के बाहर आ चुके थे। हर्षल पटेल गेंद को विकेट पर नहीं लगा पाए। लेकिन उन्होंने गेंद थ्रो करके स्टंप्स उड़ा दी। लेकिन अंपायर ने बल्लेबाज को आउट नहीं दिया।
इसके बाद हर्षल पटेल ने आखिरी गेंद फेंकी और बल्लेबाज बगैर बल्ले में गेंद के टच हुए रन लेने के लिए दौड़ पड़े और 1 रन पूरा कर लिया। दिनेश कार्तिक अगर इस गेंद पर मिस फील्डिंग नहीं करते तो मुकाबले में जीत का फैसला सुपर ओवर में होता।
दिनेश कार्तिक ने थ्रू मारकर आवेश खान को रहने की कोशिश की थी लेकिन गेंद विकेट पर नहीं लगी। ऐसे में लखनऊ की टीम 1 विकेट से मुकाबला अपने नाम करने में सफल रही।