Placeholder canvas

IND vs NZ: रोमांचक मुकाबले में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 6 विकेट से दी मात, देखें पूरा स्कोरकार्ड

IND vs NZ : भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए दूसरे टी-20 मुकाबले में दर्शकों को भरपूर रोमांच देखने को मिला। लखनऊ स्थित भारत रत्न श्री अटल बिहारी इकाना इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में मेहमान टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर स्कोरबोर्ड पर 99 रन लगाए थे।

जवाब में भारतीय टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 19.5 ओवर में जीत हासिल कर ली। विकेट काफी स्लो था ऐसे में भारतीय टीम मुकाबला जीतने के लिए संघर्ष करती नजर आई लेकिन आखिर में उसे जीत नसीब हुई।

मेहमान टीम के कप्तान ने लखनऊ में सबसे ज्यादा 19 रनों की पारी अपनी टीम के लिए खेली। टीम इंडिया के लिए इस मुकाबले में अर्शदीप सिंह ने सबसे ज्यादा 2 खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा। भारत के लिए सूर्यकुमार यादव ने इस मुकाबले में सबसे ज्यादा 26 रन बनाए। कप्तान हार्दिक पांड्या 15 रन बनाकर नाबाद रहे।

ये भी पढ़ें :हर कोई दुबई जाकर खरीदना चाहता है सोना, जानिए भारत से आज कितना सस्ता है दुबई में Gold, जानिए यहां

भारत ने बराबर की सीरीज

टीम इंडिया ने लखनऊ में खेले गए दूसरे टी-20 मुकाबले में जीत दर्ज करने के साथ ही तीन टी-20 मुकाबलों की सीरीज 1-1 से बराबर कर ली है। ऐसे में अब सीरीज जीत का फैसला तीसरे एवं अंतिम टी-20 मुकाबले से होगा। लखनऊ के इकाना स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच रोमांचक मुकाबला खेला गया।

टीम इंडिया के लिए सूर्यकुमार यादव ने बनाए सबसे ज्यादा 26 रन (IND vs NZ)

मुकाबले में लक्ष्य का पीछा करने वाली भारतीय टीम के लिए सूर्यकुमार यादव ने 31 गेंदों पर एक चौका लगाकर सबसे ज्यादा 26 रनों की पारी खेली। जबकि सलामी बल्लेबाज इशान किशन के बल्ले से 32 गेंदों पर दो चौके की मदद से 19 रन आए। शुभ्मन गिल ने 9 गेंदों पर 11 रन बनाए। कप्तान हार्दिक पांड्या 20 गेंदों पर एक चौके की मदद से 15 रन बनाकर टीम को जीत दिलाकर नाबाद पवेलियन लौटे।

गौरतलब है कि ट्वेंटी-20 मुकाबलों की सीरीज में भारतीय टीम ने पहला मुकाबला 21 रनों से गंवा दिया था। दूसरे मुकाबले में मेजबान टीम को 6 विकेट से जीत मिली है। ऐसे में अब सीरीज 1-1 से बराबर हो गई है। भारतीय टीम को लखनऊ में मुकाबला जीतने के लिए 100 रनों का लक्ष्य मिला था जिसका पीछा करते हुए टीम ने 1 गेंद शेष रहते जीत हासिल कर ली।

ये भी पढ़ें : कुलदीप, सिराज के बाद केएल राहुल का दिखा दमदार प्रदर्शन, दूसरे वनडे में टीम इंडिया ने श्रीलंका को दी करारी मात