Placeholder canvas

IND vs BAN: अश्विन- श्रेयस ने शानदार प्रदर्शन के दम पर ऐसे पलटा मैच और बांग्लादेश के जबड़े से छीना हारा हुआ दूसरा टेस्ट

IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज में हार के बाद भारतीय टीम बांग्लादेश से दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने मैदान पर उतरी थी जिसमें भारतीय टीम ने अपना पहला टेस्ट मैच 188 रनों के बड़े अंतर से जीता था। वहीं भारतीय टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ ढाका के मीरपुर में हुए दूसरे टेस्ट मैच में भी जीत दर्ज करते हुए इस सीरीज को 2-0 से अपने नाम कर लिया है।

मैच में रविचंद्रन अश्विन और श्रेयस अय्यर ने आठवें विकेट के लिए शानदार प्रदर्शन करते हुए 71 रनों की साझेदारी करते हुए भारतीय टीम को आखिरी टेस्ट मैच में 3 विकेट से जीत दिलाई।

145 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया ने अपने तीन विकेट बेहद ही जल्दी खो दिए थे जिसके बाद भारतीय टीम का स्कोर 74 रनों पर 7 विकेट हो गया था।

ये भी पढ़ें- कुवैत में हुई बड़ी कार्रवाई, 17 प्रवासियों को किया गिरफ्तार, सामने आयी ये बड़ी वजह

जिसके बाद रविचंद्रन अश्विन और श्रेयस अय्यर ने टीम को संभालते हुए 71 रनों की साझेदारी की। इस दौरान श्रेयस अय्यर ने नाबाद 29 रन तथा रविचंद्रन अश्विन ने 42 रनों की पारी खेली। अब क्योंकि भारतीय टीम ने दो मैचों की सीरीज जीत ली है जिससे उन्हें विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में काफी मजबूती भी मिली है।

श्रेयस अय्यर 29 रन बनाकर नाबाद

मैच में श्रेयस अय्यर 29 रन बनाकर नाबाद रहे तो वही रविचंद्रन अश्विन ने 62 गेंदों में 42 रनों की पारी खेलते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई।

बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टीम का साल 2022 का यह आखिरी मुकाबला था जिसमें भारतीय टीम ने जीत दर्ज की है। वहीं भारतीय टीम अब नए साल 3 जनवरी को श्रीलंका के खिलाफ T20 सीरीज आकाश करने जा रही है।

जानकारी के लिए बता दें कि भारतीय टीम के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा अभी भी अपनी चोट से उबर नहीं पाए हैं जिसके चलते श्रीलंका सीरीज में भी उनकी जगह हार्दिक पांड्या को टीम की कमान दी जा सकती है। वही क्रिकेट एक्सपर्ट्स के अनुसार हार्दिक पांड्या को भारतीय T20 टीम का कप्तान बनाया जा सकता है।

ये भी पढ़ें- दुबई में Dh3,200 वेतन पाने वाले भारतीय ड्राइवर की पलटी किस्मत, इनाम में जीत लिए 33 करोड़ रुपए