Placeholder canvas

आखिरी 4 ओवर का रोमांच, जब धोनी ने चली तगड़ी चाल और पलट दिया पूरा गेम, RCB से जीता हारा हुआ मुकाबला

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL2023) में बीते दिन खेले गए मुकाबले में सीएसके(CSK) की टीम ने आरसीबी(RCB) को 8 रनों से हराकर रोमांचक जीत दर्ज की। बेंगलूर स्थित एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए मैच में आरसीबी के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 227 रनों का लक्ष्य रखा था।

जवाब में आरसीबी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 218 रन ही स्कोर बोर्ड पर लगा पाई और उसे 8 रनों से हार का सामना करना पड़ा। सीएसके की टीम को इस मुकाबले में जीत के बाद बंपर फायदा हुआ। अंक तालिका में तीसरे नंबर पर पहुंच गई है।

सीएसके का कप्तान धोनी ने विकेटकीपिंग में बिखेरा जलवा

चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने मुकाबले में ताबड़तोड़ अंदाज में लक्ष्य का पीछा कर रहे आरसीबी के बल्लेबाज फाफ डू प्लेसिस और ग्लेन मैक्सवेल को विकेट के पीछे लपक कर धोनी ने इनकी पारियों का अंत किया। इसके बाद सीएसके की टीम मुकाबले में पुनः लौट आई।

एक दौर ऐसा भी आया जब लग रहा था कि शाहबाज अहमद और दिनेश कार्तिक टीम को विजय दिला देंगे मगर सीएसके के गेंदबाजों के आगे बेंगलुरु के बल्लेबाज नतमस्तक दिखाई दिए।

आरसीबी को अंतिम 4 ओवर में चाहिए थी 46 रन

मुकाबले में लक्ष्य का पीछा करने वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम को आखिरी के 4 ओवर में 46 रनों की दरकार थी और उसके हाथ में कुल 6 विकेट शेष थे। मगर यहां से चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाजों ने कप्तान धोनी के एक इशारे पर मुकाबले का रुख ही पलट कर रख दिया।

जिस दौरान आरसीबी की टीम बल्लेबाजी कर रही थी उसी समय पारी का 17 वा ओवर फेंकने की जिम्मेदारी एमएस धोनी ने तुषार देशपांडे को थमाई। तुषार देशपांडे के उस ओवर में 11 रन निकले थे और आरसीबी की टीम ने दिनेश कार्तिक का विकेट भी खोया था।

यहां से अब आरसीबी की टीम को 3 ओवर में जीत के लिए 35 रन चाहिए थे। चेन्नई की तरफ से पारी का 18वां ओवर मैथीशा पथिराना ने डाला और उन्होंने उस ओवर में केवल 4 रन ही खर्च किए।

इस ओवर में आरसीबी की टीम ने शाहबाज अहमद का विकेट गंवाया। इसके बाद आरसीबी की टीम को जीत के लिए 2 ओवर में 31 रन चाहिए थे। धोनी ने एक बार फिर तुषार देशपांडे को आक्रमण पर लगाया और उन्होंने पारी के 19वे ओवर में 12 रन खर्च की और वेन पर्नेल को पवेलियन की राह दिखा दी।

ये भी पढ़ें :आज से शुरू होगा IPL 2023 का महाकुंभ, जानिए कब, कहां और कैसे देख सकते हैं पहला मैच

अंतिम ओवर में जीत के लिए आरसीबी को थी 19 रनों की दरकार

चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ आरसीबी के बल्लेबाजों को जीत के लिए आखिरी ओवर में 19 रनों की दरकार थी। गेंदबाजी का जिम्मा मैथीशा पथिराना के कंधों पर था। उन्होंने अपने और की पहली दो गेंदों पर 1-1 रन दिया। स्ट्राइकर एंड पर खड़े सुयश प्रभूदेसाई ने ओवर की तीसरी गेंद को छक्के के लिए स्टैंड में पहुंचाया। चौथी गेंद पर उनके बल्ले से कोई रन नहीं आया।

और की लास्ट की 2 गेंदों पर आरसीबी को जीत के लिए 11 रन चाहिए थे मगर पांचवी बॉल पर 2 रन आए और मैथीशा पथिराना ने प्रभूदेसाई को आखिरी गेंद पर पवेलियन के लिए भेजकर 8 रनों से अपनी टीम को जीत दिलाई।