Placeholder canvas

IPL 2023: हार्दिक पांड्या ने जीता टाॅस, इन 11 धुरंधर के साथ उतरेगी धोनी की टीम CSK, जानें प्लेइंग 11

IPL 2023 का महाकुंभ आज से शुरू हो रहा है। हो रहे इस रोमांचक मुकाबले में पहला मुकाबला गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच हो रहा है।

गुजरात टाइटंस ने जीता टाॅस

इस मुकाबले में हार्दिक पांड्या की टीम गुजरात टाइटंस ने टाॅस जीता है। उन्होंने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। अब चेन्नई सुपरकिंग्स पहले बल्लेबाजी करते हुए नजर आएगी।

जानकारी के लिए आपको बता दें, एक तरफ जहां हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस की टीम ने पिछले आईपीएल सीजन की ट्राॅफी अपने नाम की थी तो वहीं धोनी की टीम चेन्नई सुपरकिंग्स का प्रदर्शन बेहद ही निराशाजनक देखने को मिला था।

ये भी पढ़ें- IND vs NZ: रोमांचक मुकाबले में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 6 विकेट से दी मात, देखें पूरा स्कोरकार्ड

अगर इन दोनों टीमों के बीच खेले गए दो मुकाबलों की बात करें तो दोनों मैचों में गुजरात की टीम ने चेन्नई सुपर किंग्स को हराया था। गुजरात की टीम ने पहले मुकाबले में चेन्नई को 3 विकेट से जबकि दूसरे मैच में 7 विकेट से शिकस्त दी थी।

अब जब दोनों टीमें तीसरी बार एक दूसरे के खिलाफ मैदान पर उतरेंगे तो चेन्नई सुपर किंग्स की कोशिश किया होगी कि कम से कम गुजरात की टीम को एक मुकाबले में मात दी जाए।

चेन्नई सुपरकिंग्स: डेवोन कॉन्वे, ऋतुराज गायकवाड़, बेन स्टोक्स, अंबाती रायुडू, मोईन अली, शिवम दुबे, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, मिचेल सैंटनर, दीपक चाहर, राजवर्धन हंगरगेकर।

गुजरात टाइटंस: ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, केन विलियम्सन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), विजय शंकर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहम्मद शमी, जोशुआ लिटिल, यश दयाल, अल्जारी जोसेफ।

ये भी पढ़ें- आज से शुरू होगा IPL 2023 का महाकुंभ, जानिए कब, कहां और कैसे देख सकते हैं पहला मैच