Placeholder canvas

कम पैसों में करना चाहते हैं फ्लाइट की टिकट बुकिंग तो अपनाएं ये तरीका, मिलेगी बड़ी छूट

आज के दौर में भागदौड़ भरी जिंदगी में लगभग हर कोई समय की कमी से जूझ रहा है। ऐसे में हम समय बचाने के लिए अब परिवहन के उन साधनों का उपयोग करने की कोशिश करते हैं जिससे कि पैसे भले ही अधिक लग जाए लेकिन समय की बचत हो।

इसीलिए लोग अब सड़क और ट्रेन के सफर को अनदेखा करके हवाई सफर को तरजीह देने लगे हैं। आज के दौर में हजार किलोमीटर और 500 किलोमीटर की दूरी तय करने के लिए आप केवल 2 से 4 घंटे खर्च करके ही अपने गंतव्य पर पहुंच सकते हैं। ऐसा सिर्फ हवाई यात्रा के जरिए ही संभव है।

लेकिन हवाई यात्रा में आपको परिवहन के अन्य साधनों की अपेक्षा अधिक पैसे चुकाने होते हैं। लेकिन आज की कंपटीशन के दौर में विभिन्न फ्लाइट्स कंपनियां अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए टिकट के रेट्स में छूट देने का ऐलान करती हैं और अगर हम उनका फायदा उठाएं तो हमें कम दामों में फ्लाइट की टिकट उपलब्ध हो जाती है।

ऐसे में आइए जानते हैं देश की कुछ एयरलाइंस कंपनियां अपने ग्राहकों को टिकट की बुकिंग में छूट देती है। उन ऑफर्स के जरिए लोग कितना पैसा बचा सकते हैं जानते हैं विस्तार से…

यह एयरलाइंस कंपनियां दे रही हैं खास ऑफर

देश की जानी-मानी एयरलाइंस कंपनी इंडिगो ने जानकारी देते हुए बताया कि हवाई यात्रियों को 5 अप्रैल से 15 अप्रैल के मध्य तक फ्लाइट की बुकिंग करने पर इस ऑफर का लाभ उठाने का अवसर मिलेगा। इसके तहत किसी भी हवाई यात्री को 30 अप्रैल 2023 तक अपना ट्रैवल प्लान करने पर ही छूट दी जाएगी।

इसका सीधा सा अर्थ यह हुआ कि उन्हें 30 अप्रैल 2023 तक के लिए ही फ्लाइट की बुकिंग करनी है। इस ऑफर के अंतर्गत यात्री को डोमेस्टिक और इंटरनेशनल उड़ान पर तकरीबन ₹750 की छूट मिलेगी।

छूट का लाभ लेने के लिए संबंधित व्यक्ति को प्रोमोकोड “6ETRAVEL” का उपयोग करना होगा। गौर करने वाली बात यह है कि राउंड ट्रिप पर उन्हें या लाभ 15 सौ रुपए तक का मिलेगा।

लिमिटेड टाइम तक ही मिलेगी ऑफर की सुविधा

इंडिगो की वेबसाइट (www.goindigo.in) के अनुसार, ये ऑफर सीमित इंवेंटरी के लिए ही है, तो किसी भी परिस्थिति में एयरलाइन छूट देने पर उचित फैसला कर सकती है। ध्यान देने वाली बात है कि यह छूट फ्लाइट टिकट के बेस फेयर पर ही उपलब्ध होगा।

इसके अलावा एयरपोर्ट चार्जेस और सरकारी टैक्स पर कोई छूट नहीं मिलेगी। हवाई पैसेंजर्स को या डिस्काउंट इंडिगो के डोमेस्टिक और इंटरनेशनल दोनों तरह की उड़ानों पर मिलता है।

खास बात है कि इस ऑफर के साथ यात्री दूसरे ऑफर से स्कीम को नहीं मिला सकते हैं। ध्यान देने वाली बात है कि यात्रियों को इंडिगो की ग्रुप बुकिंग पर इस ऑफर की सुविधा नहीं उपलब्ध होगी।

एयरलाइंस अपनी एनिवर्सरी पर दे रही है 17 साल के पैसेंजर्स को फ्री हवाई टिकट

देश की प्रतिष्ठित एयरलाइंस कंपनी गो फर्स्ट(GoFirst) अपनी 17वी एनिवर्सरी पर 17 वर्ष के पैसेंजर्स को फ्री में टिकट मुहैया करा रही है। इस ऑफर की शुरुआत 4 नवंबर 2023 के लिए ही मान्य होगी।

इसके अंतर्गत पैसेंजर का 1 दिसंबर 2022 तक 17 साल से और अधिक से अधिक 18 साल से कम की उम्र का होना चाहिए। इसका लाभ उठाने के लिए यात्री के पास एक वॉलेट आईडी आधार पासपोर्ट भी होना चाहिए।

टिकट की फ्री बुकिंग के लिए यात्री को करना होगा यह काम

मान लीजिए कि किसी यात्री को यदि मुफ्त फ्लाइट टिकट का लाभ लेना है तो उन्हें वह फर्स्ट की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा और मैनेज बुकिंग सेक्शन में अपनी अंतिम फ्लाइट का पीएनआर(PNR) नंबर भी दर्ज करना होगा। और अपना फ्लाई फॉर फ्री वाउचर को जनरेट करने के लिए गेट वाउचर पर क्लिक करना होगा। खास बात यह होगी कि यह बटन सिर्फ एलिजिबल पैसेंजर्स को ही दिख पाएगा।

ऐसा करने के बाद उन्हें एक फॉर्म फिल करना होगा और अपना आधार कार्ड या पासपोर्ट अपलोड करना होगा। फॉर्म सफल तरीके से भर जाने के बाद वाउचर को 72 घंटों के भीतर यात्री की ईमेल आईडी पर सेंड कर दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें :Saudi Arabia में कामगारों के लिए खुशखबरी, ईद पर मिलेगी लंबी छुट्टी, जानिए फिर कब से शुरू होगा कामकाज

सामान्य यात्रियों के लिए यह ऑफर है

गो फर्स्ट एयरलाइंस अपने ख़ास तरह के पैसेंजर्स के लिए खास ऑफर मुहैया करा रही है मगर अपने अन्य ग्राहकों के लिए भी उसकी एक खास योजना है। गो फास्ट पैसेंजर को फ्लाइट टिकट पर 17% तक की छूट मिल सकती है।

इसके लिए उन्हें प्रोमो कोड GoING का उपयोग करना होगा। यात्रियों के लिए यह खास ऑफर 4 नवंबर 2023 तक वैध है। इस ऑफर की बुकिंग करने के लिए ग्राहकों को अपनी यात्रा से पहले 15 दिन पहले इसकी बुकिंग करनी होगी।

ये भी पढ़ें :भारत-UAE के बीच हवाई सफर होगा महंगा, हवाई टिकट में जल्द भारी बढ़ोत्तरी; जानिए कितने गुना बढ़ेगा किराया