Placeholder canvas

दुबई से मुंबई पहुंचा यात्री, बेल्ट में छिपा रखा था 5.20 करोड़ का सोना, कस्टम टीम ने ऐसे धर दबोचा

सोने की तस्करी करने वाले विदेश से भारत सोना लाने के लिए तरह-तरह के तरीके अपनाते हैं। ऐसा ही मामला देश की आर्थिक राजधानी कहीं जाने वाली मुंबई से प्रकाश में आया है।

कस्टम विभाग के अधिकारियों ने सोना लाने के आरोपी तस्कर के पास से तकरीबन 5.20 करोड़ों रुपए की कीमत का सोना जब्त किया है।

कहा यह जा रहा है कि सोने की तस्करी करके गोल्ड इंडिया लाने वाले शख्स ने कमर में लगाने वाले एक विशेष बेल्ट में गोल्ड छिपा रखा था। वहीं, पूर्व सूचना के आधार पर कस्टम विभाग की टीम पहले से ही मुंबई एयरपोर्ट पर तैनात थी। मिली सूचना के आधार पर टीम ने सर्च अभियान शुरू किया और इस दौरान आरोपी शख्स के पास से 5 करोड़ 20 लाख रुपए की कीमत वाला सोना ज़ब्त किया गया है।

स्पेशल बेल्ट में छिपाकर लाया था सोना

आपको बताते चलें कि सीमा शुल्क विभाग को इंटेलीजेंट से गोल्ड की बड़ी खेप मुंबई हवाई अड्डे पर आने की इंफॉर्मेशन मिली थी। ऐसे में कस्टम विभाग की टीम ने विशेष तैयारियों के साथ हवाई अड्डे पर सर्च अभियान चलाया। दुबई से उड़कर मुंबई पहुंचने वाली उड़ान के लैंड करते ही अधिकारी तलाश में जुट गए।

ये भी पढ़ें- Dubai से कैसे और कितना Gold भारत ला सकते हैं नागरिक, ज्यादा सोना लाने के लिए क्या है नियम?

कड़ी छानबीन के बाद कस्टम विभाग की टीम ने एक यात्री को दबोचा जिसके पास से तकरीबन 5 करोड़ से अधिक का सोना ज़ब्त किया गया। सोने की तस्करी करने वाले शख्स ने गोल्ड को एक स्पेशल बेल्ट में छिपा रखा था, लेकिन वह कस्टम विभाग की टीम की नजरों से नहीं बच सका और दबोच लिया गया।

कस्टम की टीम ने सर्च अभियान चलाकर 15 किलो सोने की बरामदगी की

पत्रकारों को मिली खबर के अनुसार, कस्टम विभाग की टीम ने 11 से 12 अक्टूबर 2022 तक मुंबई हवाई अड्डे पर एक स्पेशल सर्च अभियान चलाया था। इस अभियान के दौरान टीम ने लगभग 15 किलो सोना विभिन्न यात्रियों से बरामद किया है। जिसकी मार्केट वैल्यू लगभग 8 करोड रुपए आंकी गई है। 15 किलो गोल्ड की बरामदगी चार अलग-अलग मामलों में की गई है।

गौरतलब है कि भारत के हवाई अड्डे पर कस्टम विभाग की सतर्कता के बाद भी अवैध सोने की तस्करी करने वाले विदेशों से अवैध सोना लाने की हरकतों से बाज नहीं आते हैं।

कस्टम विभाग की टीम एयरपोर्ट पर संदिग्धों पर विशेष निगरानी रखकर सोने की तस्करी करने वाले लोगों को दबोच लेती है। इसके बाद भी तस्कर विदेश से अवैध सोना लाने के काम में जुटे रहते हैं।

ये भी पढ़ें- दुबई से लौटे 3 महिला यात्रियों समेत 5 लोगों को किया गया गिरफ्तार, सामने आयी ये वजह