Placeholder canvas

आज से बदल जाएंगे आपकी जिंदगी से जुड़े ये 8 नियम, आम आदमी की जेब पर पड़ेगा सीधा असर

आज यानी 1 नवंबर से देश के कई सारे मिडिल क्लास लोगों की जिंदगी में कई सारे बदलाव आने वाले है, जिसमें LPG गैस सिलेंडर्स से लेकर ट्रेनों के टाइम टेबल तक सब कुछ बदलने वाला है। आज हम आप सभी को देश में होने वाले इन सभी बदलाव के बारे में बताने जा रहे है, ताकि आप पहले ही बदलाव के लिए तैयार हो।

1. LPG गैस सिलेडर्स की डिलिवरी सिस्टम में होने वाला बदलाव

1 नवंबर से LPG सिलेंडर्स की डिलिवरी का सिस्टम बदलने वाला है, बता दें कि तेल कंपनियां 1 नवंबर से डिलिवरी ऑथेंटीकेशन कोड यानी DAC सिस्टम लागू किया जाने वाला है। इससे ये होगा कि गैंस की डिलिवरी से पहले कस्टमर्स के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP नंबर भेजा जाएगा। जिसके बाद जब सिलेंडर कस्टमर के घर पर आएगा, तो उन्हें DAC की तरफ से भेजा गए OTP को डिलिवरी बॉय के साथ शेयर करना होगा। जब कस्टमर्स का OTP नंबर सिस्टम के नंबर से मैच होगा, तभी कस्टमर्स को सिलेंडर की डिलिवरी दी जाएगी। अगर किसी कस्टमर का मोबाइल नंबर अपडेट नहीं है तो डिलीवरी बॉय के पास के ऐप होगा, जिसके जरिए तत्काल ही अपना नंबर अपडेट करवा सकते है।

2. बदल जाएगा इंडियन गैस का बुकिंग नंबर

1 नवंबर यानी आज से भारत की सबसे बड़ी LPG गैस कनेक्शन एजेंसी में से एक इंडियन के कस्टमर्स के लिए गैस की बुक करने वाला नंबर बदल जाएगा। इंडियन ऑयल ने बताया है कि पहले इस LPG गैस की बुकिंग के लिए देश के अलग अलग सर्किल के लिए अलग – अलग मोबाइल नबंर होते थे। लेकिन अब आज से देश की सबसे बड़ी पेट्रोलियम कंपनी ने पूरे देश भर के सभी सर्किल के लिए एक ही बुकिंग नंबर जारी किया है। बता दें कि अब पूरे देशभर के इंडियन कस्टमर्स को अपने LPG गैस सिलेंडर की बुकिंग के लिए 7718955555 पर कॉल या एसएमएस भेजना होगा। अब इसके जरिए ही उनके गैस की बुकिंग हो पाएगी।

3. अब इस बैंक में पैसे निकालने, जमा करने पर लगेगा चार्ज

बैंक ऑफ बड़ौदा के खाताधारको के लिए एक बुरी खबर है। बता दें कि आज से ही बैंक ऑफ बड़ौदा के कस्टमर्स से एक तय लिमिट से ज्यादा पैसे जमा करने और निकालने दोनों पर कामों पर चार्ज लिया जाएगा। बैंक ऑफ बड़ौदा ने करंट अकाउंट, कैश क्रेडिट लिमिट और ओवरड्राफ्ट अकाउंट में पैसों को जमा करने और निकालने के लिए अलग चार्ज लगाया गया है। वहीं बैंक के सेविंग अकाउंट में पैसों के जमा करने और निकालने पर अलग अलग चार्ज तय किया गया है। वहीं बैंक के लोन अकाउंट के लिए महीने में तीन बार के बाद से जितनी ज्यादा बार भी पैसे निकालेंगे, हर के लिए आपको 150 रूपए चार्ज देना होगा। सेविंग अकाउंट में तीन बार तक फ्री में पैसें जमा करवा सकते है, लेकिन कस्टमर्स अगर तीन बार से ज्यादा बार खाते में पैसे जमा करवाता है उसे 40 रूपए का चार्ज देना होगा। वैसे जन – धन खाताधारको को इस बैंक चार्ज में थोड़ी बहुत राहत दी जाएगी। जन – धन खाताधारको को जमा करवाने पर कोई चार्ज नहीं चुकाना होगा। लेकिन उन्हें पैसे विदड्रो करने के लिए 100 रूपए का चार्ज देना होगा। वहीं सीनियर्स सिटीजन्स को भी कोई इस चार्ज में कोई राहत नहीं दी जाएगी।

4. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के बचत खातों पर कम मिलेगा ब्याज

आज से स्टेट बैंक ऑफ इंडिया यानी SBI के भी कुछ खास नियमों में बदलाव होने वाले है। बता दें कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के सेविंग अकाउंट में कम इंट्रस्ट मिलेगा। अब आज से इस बैंक जिन भी सेविंग्स खातों में 1 लाख रूपए तक की रकम हैं उस पर इंट्रस्ट रेट 0.25 % से घट कर 3. 25 % तक रह गया है। वहीं अगर खाते में 1 लाख रुपए से ज्यादा पैसे जमा है तो उसका रेपो के अनुसार ब्याज मिलेगा।

5. अब डिजिटल पेमेंट पर किसी तरह का कोई चार्ज नहीं लगेगा

1 नवंबर यानी आज से अब 50 करोड़ रूपए से ज्यादा टर्नओवर वाले बिजनेस मैन के लिए डिजिटल पैमेंट लेना आनिवार्य हो गया है। RBI का ये नियम भी आज से ही पूरे देश भर में किया जाना है। नई व्यवस्था के अनुसार कस्टमर्स, मर्चेंट्स से डिलिटल पेमेंट के लिए कोई भी चार्ज या फिर मर्चेंट डिस्काउंट रेट यानी MDR नहीं लिया जाएगा। ये रूल्स सिर्फ 50 करोड़ रूपए से ज्यादा टर्न ओवर वाले बिजनेश मैन पर ही लागू किया गया है।

6. बदलेगा महाराष्ट्र में बैंक का टाइम टेबल

आज से ही महाराष्ट्र में बैंको का नया टाइम टेबल लागू किया जाएगा। आज से पूरा राज्य के सभी बैंक एक ही टाइम पर खुलेंगे और एक ही टाइम पर बंद भी होंगे। महाराष्ट्र में सभी बैंक आज से सुबह 9 बजे खुलेंगे, और शाम के 4 बजे तक बंद हो जाएगे। ये नया टाइम टेबल नियम राज्य के सभी पब्लिक सेक्टर बैंक्स पर लागू होगा। हाल ही में देश की फाइनेंस मिनिस्ट्री ने देश में बैंकों के काम काज की टाइमिंग एक जैसी करने के लिए निर्देश दिए थे। ये नियम भी उसके बाद से लागू किया जा रहा है।

7. रेलवे बदलेगा ट्रेन्स की टाइम टेबल लिस्ट

ट्रेन से यात्रा करने वालो के लिए एक बहुत ही बड़ी खबर सामने आई है, आज से भारतीय रेलवे ने पूरे देश की ट्रेनों का टाइम टेबल बदलने वाली है। जानकारी के लिए बता दे कि पहले ट्रेन्स का टाइम टेबल 1 अक्टूबर से बदलने वाला था, पर किसी कारण की वजह से डेट को पोस्टपोन्ड कर दिया गया। अब आज ट्रेनों का नया टाइम टेबल रिलीज किया जाएगा। इसके तहत देश के 13 हजार पैसेंजर ट्रेन और 7 हजार मालगाड़ी ट्रेनों की टाइमिंग बदली जाएगी।

8. आज से चंडीगढ़ से नई दिल्ली के बीच चलेगी तेजस एक्सप्रेस

आज से चंडीगढ़ से नई दिल्ली के बीच तेजस एक्सप्रैस ट्रेन चलाई जाएगी। ये गाड़ी सिर्फ बुधवार को ही संचालित नहीं की जाएगी। ट्रेन में संख्या 22425 नई दिल्ली से चंडीगढ़ के बीच में तेजस एक्सप्रेस नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से हफ्ते में सेामवार, मंगलवार, गुरुवार, शुक्रवार, शनिवार रविवार को सुबह 9 बज कर 40 मिनट पर चलेगी, और दोपहर के 12 बज कर 40 मिटन पर चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन पहुंच जाएगी।