Placeholder canvas

रिश्तेदार के झांसे में आकर दुबई गई महिला के साथ हुआ इतना बुरा काम, अब सामाजिक संस्था की मदद से वापस आई भारत

अक्सर लोग दूसरे देशों में इस लिए कमाने के लिए निकान जाते है, क्योंकि उनका कोई अपना रिश्तेदार वहां रहता है। सिर्फ अपने उस के रिश्तेदार के भरोसे ही वो अपना घर और देश छोड़ कर विदेश की धरती पर कमाने जाता है। लेकिन सभी लोगों के रिश्ते दार अच्छे नहीं होते है। जाहिर है कि आप सोच रहे हम आज ये सब क्यों कह रहे है। दरअसल हुआ ये कि घर की आर्थिक हालत से परेशान 4 बच्चों की मां मनदीप अपने घर की इसी हालत को सुधारने के लिए दुबई चली गई थी।

मनदीप दुबई अपने एक रिश्तेदार की बातों में आ कर गई थी। दरअसल मनदीप की इस रिश्तेदार ने उसे काम दिलाने का वादा किया। लेकिन जब मनदीप दुबई गई तो वहां उसे उसके इस रिश्तेदार ने 10 हजार रुपए में बेच दिया। जिसके बाद मनदीप कौर ने बहुत ही ज्यादा मेहनत करने के बाद समाज सेवी संस्था के सहयोग मिला, जिनकी मदद से वो अपने गांव पहुंचने में कामयाब हो पाई है। पुलिस को दिए अपने बयान में मनदीप कौर ने बताया कि दुबई में रहने वाली उनकी रिश्तेदार किरनदीप कौर और पति जगदेव सिंह 14 अक्टूबर 2020 को गांव प्योरी में आए थे।

रिश्तेदार के झांसे में आकर दुबई गई महिला के साथ हुआ इतना बुरा काम, अब सामाजिक संस्था की मदद से वापस आई भारत

पंजाब के गांव प्योरी में रहने वाले किरनदीप कौर और जगदेव सिंह पुत्र जलौर सिंह ने पहले तो दुबई मे लगवाने का झूठ बोल कर उससे 50 हजार रुपए मांगे। इसके बाद लोग मनदीप को दुबई ले जाकर एक एजेंट के पास छोड़ दिया, जहां पर उस एजेंट ने मनदीप को आगे किसी ओर के हाथों बेच दिया।

जैसे ही मनदीप को ये पता चला कि उन्हें यहां पर बेच दिया गया है, ऐसे में पीड़ित मनदीप ने किरनदीप कौर के साथ बात चीत की, और भारत वापस आने को कहा, जिसके बाद किरणनदीप कौर ने भेजने की बात पर मनदीप को एक जाली टिकट दे दी थी। जब उस टिकट को मनदीप ने दुबई रहने वाले अपने एक और रिश्तेदार को दिखाया, उन्होंने मनदीप को बताया कि यह टिकट जाली है।

इसके बाद भी मनदीप ने हार नहीं मानी और उसने गांव प्योरी के लछमण सिंह के साथ फोन पर कॉन्टक्ट किया, मनदीप ने उन्हें दुबई में हुई अपनी सारी आपबीती बताई। जिस पर लछमण सिंह ने समाजसेवी एसपी सिंह ओबराए से संपर्क कर उसे गांव प्योरी पहुंचाया। मनदीप कौर के बयानों पर कार्रवाई करते हुए थाना गिद्दड़बाहा पुलिस ने उक्तान के विरुद्ध मामला दर्ज लिया है