Placeholder canvas

लंबे समय के बाद सोना और चांदी के दाम में आई रौनक, जानिए आज का भाव

पिछले काफी दिनों के बाद से आज कर बाजार में सोने की कीमत में रौनक देखने मिली है। हाल ही में MCX पर अप्रैल के महीने में डिलीवर होने वाले सोने के दाम में आज 135 रुपये की बढौतरी हुई है, जिसके साथ आज सोने का रेट 46,850 रुपये प्रति 10 ग्राम को गया है। इन्हीं सब के बीच सोने का रेट 46,831 रुपये का मिनिमम तौर पर निचे गिरा और फिर 46,933 रुपये सोना का रेट अपने हाय लेवल को छू लिया है। शुक्रवार के दोपहर 12 बजे तक सोना 184 रुपये की स्पीड के साथ 46,899 रुपये पर ट्रेड कर रहा था।

वहीं MCX पर जून के महीने में डिलीवर होने वाला सोना भी 136 रुपये की स्पीड के साथ 46,978 रुपये के हाई लेवल पर चढ़ा हुआ था। वहीं बात करे आज के दिन की चांदी वाले रेट की तो बता दें कि मार्च महीने में डिलीवर होने वाली चांदी का भाव अपने पिछले सेशन में 66, 818 रुपये प्रति एक किलो ग्राम पर थमी हुई थी।

लंबे समय के बाद सोना और चांदी के दाम में आई रौनक, जानिए आज का भाव

वहीं आज शुक्रवार के दिन चांदी की कीमत 67,205 रुपये प्रति एक किलो ग्राम के दाम के साथ ओपन हुई है। आज दोपहर 12 बजे तक चांदी की कीमते 832 रुपये की स्पीड साथ 67,650 रुपये पर ट्रेड कर रही है। वहीं मई के महीने में आने वाले चांदी के रेट 743 रुपये की रफ्तार के साथ 68,744 रुपये प्रति एक किलो ग्राम के रेट पर ट्रेंड कर रहा था।

जानकारी के लिए बता दें कि ग्लोबल लेवल पर निचे गिरी सोने और चांदी की कीमतों के चलते गुरुवार के दिन दिल्ली सर्राफा बाजार में लगातार 4थें दिन सोने की रेट में गिरावट आई है। गुरू के दिन सोने की कीमत में 322 रुपये की गिरावट देखी गई थी, जिसके साथ सोने का रेट 47,135 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। सोने की ये पूरी रिपोर्ट की सारी जानकारी HDFC सिक्योरिटीज ने दी है।