सानिया- शोएब का हो चुका है तलाक! जानिए किस वजह से अब तक नहीं किया ऐलान
सानिया- शोएब का हो चुका है तलाक! जानिए किस वजह से अब तक नहीं किया ऐलान

भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा और पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक के तलाक की खबरें लगातार सामने आ रही है। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो सानिया मिर्जा और शोएब मलिक जल्दी एक दूसरे से तलाक लेने वाले हैं।

वहीं इसी बीच फैंस को इस बात की अचरज है आखिर अब तक क्यों सानिया मिर्जा या शोएब मलिक की तरफ से कोई भी अधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है।

तो इस वजह से नहीं हुआ अब तक अधिकारिक ऐलान!

वहीं  इसी बीच अब पाकिस्तानी चैनल जियो न्यूज के हवाले से एक बड़ी जानकारी सामने आ रही है। दरअसल इसके मुताबिक कानूनी मसलों को हल करने के बाद सानिया मिर्जा और शोएब मलिक आधिकारिक रुप से तलाक की घोषणा करेंगे।

जियो न्यूज ने सूत्रों के हवाले से खबर सामने आयी है कि, “विभिन्न शो के लिए अनुबंध और कानूनी दांव-पेंच की वजह से दोनों अलग होने को लेकर आधिकारिक बयान नहीं दे रहे हैं।” शोएब मलिक और सानिया मिर्जा के पास कई अनुबंध हैं, जिन्हें पूरा करना है।”‘

सूत्र ने जियो न्यूज को यह भी जानकारी दी है कि सानिया और शोएब ने अपने बेटे इजहान मिर्जा मलिक को को-पैरेंटिग करने का फैसला किया है।

पाकिस्तान और संयुक्त अरब अमीरात (UAE) की मीडिया के हवाले से यह जानकारी निकलकर सामने आई है कि दोनों अब अलग होने वाले हैं। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या पिछले 12 सालों से चली आ रही शादी का अंत हो गया है? लेकिन गौर करने वाली बात यह है कि अभी इस बारे में न ही शोएब मलिक ने कंफर्म किया है और ना ही सानिया मिर्जा ने ही इसकी पुष्टि की है।

ये भी पढ़ें- सानिया मिर्जा और शोएब मलिक के तलाक पर लगी मुहर! टेनिस स्टार ने छोड़ा दुबई वाला घर

क्या सानिया मिर्जा छोड़ चुकी है दुबई वाला घर !

खलीज टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, अब सानिया मिर्जा दुबई वाला घर छोड़ चुकी है और खुद का एक घर ले चुकी हैं। ऐसा उन्होंने इसलिए किया है ताकि दूसरा घर लेकर वो अपने बेटे की को – पेरेंटिंग करना चाहती हैं।

काफी समय पहले अलग होना चाह रहे थे लेकिन…

पाकिस्तान के पत्रकार अब्दुल मजीद भुट्टो ने जिओ न्यूज़ से बात करते हुए कहा कि साल 2012 में इस दौरान बांग्लादेश में T20 वर्ल्ड कप खेला जा रहा था, उसी दौरान दोनों एक दूसरे से अलग होना चाह रहे थे, मगर पारिवारिक लोगों ने दोनों के बीच सुलह समझौता कराया था। ऐसे में तब से अब तक दोनों साथ रह रहे थे।

दोस्त की तरफ से किया जा चुका है दावा

आपको बता दें, 9 नवंबर को इन दोनों के एक करीबी दोस्त ने तलाक की ख़बर की पुष्टि की थी। जिसमें उन्होंने कहा था कि दोनों का तलाक तकरीबन फाइनल हो चुका है और वह अलग भी रह रहे हैं।

ये भी पढ़ें- दुबई में सोने के दाम में हुई भारी बढ़ोत्तरी, खरीदने से पहले भारतीय रूपए में चेक कर लें ताजा दाम